ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब की तस्करी,तलाशी में निकली 120 बोतल अंग्रेजी शराब.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सुपौल जिले में जदिया और त्रिवेणीगंज पुलिस की तत्परता और समन्यव से ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब तस्करी करने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने अभी इस धंधे में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।
एनएच 327 ई पर पांडेयपट्टी चाप के पास सोमवार दोहपर पुलिस गश्त कर रही थी। इतने में रानीगंज की ओर जा रहे एक टेम्पो पर लदे रिपैक कार्टनों को देख पुलिस ने रोक कर चालक से पूछताछ करने लगी। चालक ने कार्टन में सेनिटाइजर होने की बात बताई। शक होने पर पुलिस ने जांच की तो कार्टनों से 120 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ऑटो चालक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बैजा वार्ड 1 निवासी रविंद्र मंडल को टेम्पो बीआर 43-4911 और शराब के साथ थाना ले आई। इसी दौरान उसी तरह के कार्टन लेकर भाग रहे एक बाइक चालक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। जब बाइक पर रखे रिपैकेजिंग कार्टन की तलाशी ली गई तो 95 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस बाइक चालक पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 11 निवासी दिलीप कामेत को भी गिरफ्तार कर थाना ले आई।
ये भी पढ़े….
- जमीन रजिस्ट्री से इनकार पर हथियरों से लैस हमलावरों ने दंपती का सिर फोड़ा.
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां व दो बेटियों की मौत.
- करंट लगने से ससुर और बहू की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई दोनों की जान.
- वेब रथों पर सवार होकर अब वैश्विक भाषा बन चुकी है हिंदी-प्रो. संजय द्विवेदी
- दरौंदा जंक्शन पर विशाल पेड़ गिरा,बड़ा हादसा होने से टला