सहरसा में मछली बीज की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, चार लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:*
सहरसा जिले के सदर थानाक्षेत्र में एक पिकअप वाहन से मछली बीज की आड़ में तस्करी कर लाई जा रही चार लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। जब डीआईयू टीम को सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है। इसके बाद डीआईयू टीम ने सदर थाना और टीओपी-2 के सहयोग से बसहा चौक के पास एक पिकअप वाहन को रोका।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। लेकिन जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली, तो उन्हें उसमें मछली बीज मिला। हालांकि पुलिस को पक्की सूचना थी कि वाहन में शराब है। गहन जांच के दौरान, वाहन के नीचे शराब की बड़ी खेप छिपी हुई मिली, जबकि ऊपर मछली बीज से भरे बॉक्स रखे गए थे।
मछली की गंध के कारण शराब की बू छिपी हुई थी, जिससे तस्करी का यह तरीका अनोखा और चौंकाने वाला था।जांच के दौरान, पुलिस ने पिकअप से अंग्रेजी ब्रांड के 375 एमएल की 588 बोतलें, 750 एमएल की 149 बोतलें और दूसरे ब्रांड की 375 एमएल की 125 बोतलें जब्त कीं। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। इस नई तस्करी तकनीक की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। वहीं, पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
पटना सिटी में अपराधियों ने मचाया तांडव, युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में NMCH में भर्ती
मेरी विश्वसनीयता दांव पर, आप गुमराह नहीं कर पाओगे-CJI
गया में 53 लाख कैश के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार, कहां से लाया इतने रुपए? खंगाल रही पुलिस
क्या कोई भारतीय लेबनान देश में फंसा है ?