थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार

थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेेस्‍क-

बिहार के सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो मीट दुकानों को सील किया है। दरअसल, शहर के बीचों-बीच थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर मीट हाउस में शराब और ठंडी बीयर टेबल पर परोसी जा रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सूचना के आधार पर मीट हाउस में छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने मीट हाउस में बीयर पीते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, होटल की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों मीट हाउस में रखे फ्रिज से भारी मात्रा में बीयर बरामद की। इसके बाद दोनों होटल के दो स्टॉफ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, पुलिस की कार्रवाई को देखकर मीट हाउस संचालक और बीयर पीने पहुंचे कई ग्राहक मौके से भाग निकले। पुलिस ने मीट हाउस के छप्पर पर रखी गईं बीयर की तीन से अधिक खाली बोतलें भी जब्त की हैं।

शराब बरामद होने के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने होटल में रखे फ्रिज समेत कई महत्वपूर्ण समान जब्त करते हुए दोनों मीट हाउस को सील कर दिया है जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि सिनेमा रोड पर मांस-मछली की दुकानों में धड़ल्ले से शराब और बीयर परोसी जा रही है। इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए सादे लिवास में दो पुलिस अधिकारी को ग्राहक बनाकर भेजा गया।

मीट हाउस में पहुंचे पुलिस अधिकारी ने होटल स्टॉफ से बीयर की मांग की। इसके बाद स्टॉफ ने पुलिस अधिकारी को बीयर मुहैया कराई। वहीं, होटल में कई लोग खुलेआम बीयर पी रहे थे सूचना का सत्यापन होने बाद पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी के लिए इशारा किया। इसके बाद होटलों में कार्रवाई कर भारी मात्रा में बीयर बरामद की गई। वहीं, पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जब्त सामान का मिलान कर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। दोनों होटलों को दंडाधिकारी की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

रेलवे में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 11 करोड़ की ठगी, GNM पि‍ंकी गिरफ्तार; ट्रांजिट रिमांड पर भेजी गई

सीवान के बड़हरिया में कपड़ा दुकानदार से बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, दहशत

पूर्णिया में किराना दुकान से निकला गांजा :चल रहा था गांजे का गोरख धंधा, शातिर दुकानदार गिरफ्तार

बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला

पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य

Leave a Reply

error: Content is protected !!