मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी.
तस्करी का तरीका देख सन्न रह गए अफसर!
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पटना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब तस्करों ने ऐसा तरीका निकाला,जिसे देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. दरअसल, गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने पटना के दीदारगंज में एक मिठाई की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान मिठाई के डिब्बों में शराब मिली. अफसरों का कहना है कि दुकानदार मिठाई के डिब्बों में शराब की होम डिलीवरी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीदारगंज में एक मिठाई की दुकान से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है,इसकी होम डिलीवरी हो रही है. इस सूचना पर एक विशेष टीम बनाई गई, टीम ने दुकानदार सुदामा कुमार की दुकान पर छापा मारा.पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दुकानदार.
जैसे ही अधिकारियों ने मिठाई के डिब्बों की जांच की, उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. डिब्बों में मिठाई की जगह विदेशी शराब भरी हुई थी.छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे मिठाई के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था. शराब को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए मिठाई की डिलीवरी का बहाना बनाया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो.कार्रवाई के दौरान मिठाई दुकानदार सुदामा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले दो महीने से इसी तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था. ग्राहक मिठाई खरीदने के बहाने आते थे, ऑर्डर प्लेस करते और फिर उन्हें शराब से भरा डिब्बा सौंप दिया जाता था.
सुदामा ने बताया कि वह ग्राहकों से ऑर्डर लेता था. फिर मिठाई के डिब्बे में शराब डालकर डिलीवरी उनके घर तक पहुंचा देता था. बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़े
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई
महराजगंज : नई नवेली दुल्हन लाखों के जेवर लेकर हुई फुर्र
कैश कलेक्शन कर लौट रहे फील्ड ऑफिसर की हत्या
सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ महाशिवरात्रि एवं बंदोबस्ती को लेकर किया बैठक
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला