जनसुराज के प्रखण्ड पदाधिकारियों की सूची जारी
40 हजार संस्थापक सदस्य बने है सिवान में ।
पंचायत एवं गांव स्तर पर संगठन की मजबूती पर बल ।
क्लबों के साथ समन्वय बनाने की सलाह ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के हरदिया मोड़ स्थित जनसुराज के जिला कार्यालय में गुरुवार को प्रखण्ड पदाधिकारियों की सूची जारी किया । जिसमें सभापति ,अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, संगठन महासचिव ,प्रवक्ता,मीडिया प्रभारी सहित सभी प्रकोष्ठों से मिलाकर 30 पदाधिकारी बनाये गए है । सभी नवनिर्वाचित चयनित जनसुराज के प्रखण्ड पदाधिकारियों को स्वागत किया गया । प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः निम्नवत है ।मैरवा से फौजदार सिंह,बसंतपुर -अरुण कुमार सिंह,रघुनाथपुर अजित
सिंह,बड़हरिया डॉ विनोद सिंह,गुठनी सत्येंद्र तिवारी,नौतन तारा यादव,गोरियाकोठी दिलीप तिवारी,भगवानपुर हाट, राजेश्वर साह, सिसवन दिलीप सिंह,दरौंदा संजय साह, सिवान सदर अमरनाथ कुशवाहा,पचरुखी जयकरण महतो,लकड़ीनबीगंज नरेंद्र सिंह,महराजगंज विजय सिंह,आंदर दिलीप चौहान,दरौली जटाशंकर मिश्र,हसनपूरा टुनटुन सिंह,सिवान नगर अभिनव कुमार रानू,जीरादेई प्रमोद कुमार गुप्ता ( जिला पार्षद)
हुसैनगंज मो अरमानुल्लाह नगर पंचायत गुठनी अफजल बागी,नगर पंचायत बड़हरिया रहीमुद्दीन खान ,नगर पंचायत मैरवा दुर्गेश कुमार,नगर पंचायत गोपालपुर मो खालिद अनवर,नगर पंचायत आंदर फ़हद हमीद, नगर पंचायत महराजगंज पवन कुमार,नगर पंचायत बसंतपुर रविन्द्र साह, नगर पंचायत हसनपुरा तबरेज आलम ।
जनसुराज के जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने कहा कि संगठन को पंचायत एवं गांव स्तर पर ले जाने का सम्पूर्ण दायित्व प्रखण्ड अध्यक्षों , सभापति ,संगठन सचिवों तथा समस्त प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों का है । उन्होंने कहा कि पूरे सूबे में सभी राजनीतिक दलों की स्थिति विकास विरोधी बन गयी है इस परिस्थिति में जनसुराज के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ रहा है बस जरूरत है पूरे ईमानदारी के साथ जनसुराज के विकास के रोड मैप को जन जन तक पहुचाने का । जनसुराज के जिला संगठन महासचिव
राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि सिवान जिले में अभी तक 40 हजार जनसुराज के संस्थापक सदस्य बन चुके है तथा और सदस्य बनने का कार्य अनवरत जारी है ।उन्होंने कहा कि खास कर जनसुराज युवाओं के राजनीतिक भविष्य के लिए
सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लेकर युवा वर्ग राजनीति में अपना भविष्य बना सकता है।
इस मौके पर जिला सभापति विद्या विनोद संयोजक आशीष कुमार,नितेश कुमार,प्रमुख जिला पार्टी प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह,डॉ शहनवाज आलम , कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ,महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा, अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान , बबन तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष संजय यादव,नंद जी राम,आलम,राम दुलार वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,अनिल तिवारी आदि ने अपना विचार व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
मशरक में वन विभाग ने आयोजित की पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक, मुखिया मारेंगे नीलगाय और जंगली सुअर
मशरक स्टेशन रोड से साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
समस्तीपुर पुलिस ने सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का किया खुलासा
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये
बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?