List of Players who Scored the First century for IPL franchise Shubman Gill joins Special Club after GT vs SRH IPL 2023 Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में भी आग उगल रहा है। आईपीएल में दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले गुजरात टाइटंस (जीटी) के गिल ने सोमवार को इस तिलिस्म को तोड़ दिया। उन्होंने 16वें सीजन के 62वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने 58 गेंदों का सामना करने के बाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह मौजूदा सीजन की छठी सेंचुरी है। वहीं, गिल जीटी के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। चलिए, आपको उन बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने गिल की तरह आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पहला शतक लगाया।

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहले सीजन में 6 शतक बने थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम ना सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए बल्कि आईपीएल इतिहास में पहली सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ज दर्ज है। उन्होंने पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के विरुद्ध 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए पहली सेंचुरी ठोकी। उन्होंने पंजाब के विरुद्ध 54 गेंदों में नाबाद 116 रन जुटाए। मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से पहला शतक श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (48 गेंदों में नाबाद 114) ने जमाया। उन्होंने यह पारी सीएसके के सामने खेली।

पंजाब के लिए पहला शतक शॉन मार्श ने ठोका। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध 69 गेंदों में 115 रन जुटाए। दिल्ली के लिए पहली सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं। उन्होंने 2009 में सीएसके के खिलाफ 54 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। मनीष पांडे (73 गेंदों में नाबाद 114) ने 2009 में आरसीबी के लिए फर्स्ट सेंचुरी बनाई। यूसुफ पठान ने 2010 में राजस्थान के लिए यह कारनामा किया। उन्होंने मुंबई के सामने गेंदों में 100 रन बनाए। डेविड वॉर्नर (59 गेंदों में 126) ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला शतक लगाया। लखनऊ की तरफ से पहला शतक केएल राहुल ने बनाया। उन्होंने 2022 में मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली।

आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पहली सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर

कोलकाता – ब्रेंडन मैकुलम (2008)

चेन्नई – माइकल हसी (2008)

मुंबई –  सनथ जयसूर्या (2008)

पंजाब – शॉम मार्श (2008)

दिल्ली – एबी डिविलियर्स (2009)

बैंगलोर – मनीष पांडे (2009)

राजस्थान -यूसुफ पठान (2010)

सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वॉर्नर (2017)

लखनऊ – केएल राहुल (2021)

गुजरात – शुभमन गिल (2022)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!