गंगा महोत्सव में भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता

गंगा महोत्सव में भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मंगलवार की रात सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं स्थित संत शिरोमणि गंगा बाबा के समाधिस्थल मंदिर पर आयोजित भव्य देवी जागरण में देवी गीतों पर रातभर श्रोता झूमते रहे। मशहूर लोक गायक गोलू राजा के भक्ति गीतों को क्षेत्रवासियों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा बाबा आयोजन समिति सदस्य नरेंद्र सिंह,बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र,जीतेंद्र सिंह चुन्नू,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, अभिषेक सिंह, अमरेश सिंह, अनमोल वर्मा आदि ने लोकगायक गोलू राजा, लोकगायिका पूनम शर्मा, किशोर श्रीवास्तव,सोनू सिंह सहित सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मंच का संचालन किशोर श्रीवास्तव और सोनू सिंह ने किया।

भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध लोकगायक गोलू राजा ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं लोकगायिका पूनम शर्मा ने भक्ति गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से पूरे पंडाल को भक्तिमय बना दिया। श्रोता देवी गीतों पर जमकर थिरके। इस दौरान भावनृत्य की प्रस्तुति की गयी। गंगा बाबा महोत्सव के मौके म भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोता भाव-विभोर हो गए।

कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ राकेश सिंह, प्रो अनिल सिंह, भाजपा नेता प्रमोद तिवारी,अमित सिंह बच्चा सिंह, शमीम अहमद खान,डॉ नूर आलम, मुखियापति डॉ नौशाद आलम, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, अखिलेश सिंह, विश्वास सिंह, रुपेश दुबे, अमरनाथ तिवारी,धनंजय मिश्र, मधुसूदन सिंह, राममनोहर सिंह, बृजकिशोर सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान

क्रिकेट का महाकुम्भ: राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को हराया

मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान  शांतिपूर्ण सम्पन्न 

शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!