*वाराणसी में सुबह-ए-बनारस मंच पर साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / भारत के विश्व गुरु के वैश्विक गौरव का लक्ष्य लिए युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के उद्देशय से जन जागृति सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को सुबह-ए-बनारस मंच अस्सी घाट पर साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आयोजक अवनीश पांडेय ने बताया कि आज सुबह-ए-बनारस के मंच पर विश्व गुरु के वैश्विक गौरव के लक्ष्य लिए इस विषय पर युवा पीढ़ी के लिए एक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र नाथ मिश्र रहें, जो सोच-विचार के संपादक हैं और काशी के सबसे बड़े साहित्यकार भी हैं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन है, ताकि भारत विश्व गुरु का वैश्विक गौरव है, उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके, क्योंकि भारत पहले से ही विश्व गुरु था आज भी विश्व गुरु है, लेकिन भारत को विश्व गुरु का वैश्विक गौरव प्राप्त नहीं है। इसी वैश्विक गौरव के लिए युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना चाहते हैं। काशी के सांस्कृतिक और साहित्यिक के माध्यम से समाज को एक नई राह दिखाना चाहते हैं।