यूपी की प्रमुख खबरें : गोरखपुर  मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री को गुलाब गिफ्ट किया नन्हे योद्धाओं ने

यूपी की प्रमुख खबरें : गोरखपुर  मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री को गुलाब गिफ्ट किया नन्हे योद्धाओं ने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️गोरखपुर, 14 नवंबर। अपने बाल प्रेम के लिए विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में उनसे मिलने आए नन्हे योद्धाओं (ताइक्वांडो प्रशिक्षु बच्चों) को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। ताइक्वांडो सीखने वाले इन बच्चों ने सीएम योगी को गुलाब गिफ्ट किया तो मुख्यमंत्री वात्सल्य भाव से मुस्कुराने लगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के बच्चे उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों ने एक-एक कर सीएम योगी को गुलाब का फूल भेंट किया। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे। उन्होंने बच्चों से उनके ताइक्वांडो प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की और खूब सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

बाल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक संदेश पोस्ट कर बाल हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और उन्नति के आधार, सभी प्रिय बच्चों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी सरकार बच्चों को संस्कारित शिक्षा, सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके समग्र विकास के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।’
➡️बिना देरी निकालें जनता की समस्याओं का समाधान ,जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं ।
गोरखपुर , गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी लोगों से मुलाकात और उनकी समस्या के समाधान का सिलसिला जारी रखा। सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगोँ की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में कतई विलंब नही होना चाहिए। जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने इन सभी लोगों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री खुद चलकर सभी लोगों के पास पहुंचे। उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह निस्तारण अवश्य कराया जाएगा।

इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही पारिवारिक विवादों का निस्तारण आपसी सामंजस्य के आधार पर करने का प्रयास करने को कहा।

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को खूब प्यार-दुलार किया। उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हुए आशीर्वाद दिया।

➡️अब तक के खास समाचार ➡️

➡️लखनऊ-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एमपी दौरा आज , एमपी के कई इलाकों में जनसभा करेंगे केशव मौर्य , महाराजपुर के छतरपुर में जनसभा करेंगे केशव मौर्य , नेवाडी और कोलारस के शिवपुरी में भी जनसभा करेंगे , ग्वालियर ग्रामीण विधानसभाओं में जनसभा करेंगे.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा , दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार ट्रक के नीचे घुसी, हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मुजफ्फरनगर इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा , छपार थाना क्षेत्र के एनएच-58 की घटना.

➡️संभल- तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, हादसे में एक की मौत,दो लोग गंभीर घायल , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेजा, घायलों को कराया सरकारी अस्पताल मे भर्ती, रजपुरा क्षेत्र के गंवा हसनपुर रोड की घटना.

➡️बागपत- पैरोल खत्म होने पर भाई-बहन को भेजा जेल, जेल से 30 दिन की पैरोल पर आए थे भाई-बहन, दहेज हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दोनों, मां की मौत होने पर 30 दिन की जेल से मिली थी पैरोल, 12 साल पहले हुआ था दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, बागपत क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले का था मामला.

➡️मथुरा- ठगी की सूचना पर गांव पहुंची गोवर्धन पुलिस, दौलतपुर गांव पहुंची पुलिस से हुई अभद्रता, गोवर्धन थाना पुलिस पर ग्रामीण ने लगाए आरोप, ग्रामीण और पुलिस के बीच काफी देर होती रही नोंकझोंक, पुलिस की वीडियो बनाते नजर आये ग्रामीण.

➡️अमरोहा- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर , तीनों घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डिडौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की घटना.

➡️आगरा- पटाका दुकानदारों ने दीवान पर लगाया आरोप, दीवान पर लगाया 1000 रुपये लेने का आरोप , लाइसेंस बनाने के नाम पर ली थी 1 हजार रिश्वत , 40 दुकानदारों के लाइसेंस हुये थे जारी , पीड़ित दुकानदारों ने डीसीपी से की शिकायत , बाह कोतवाली में तैनात है दीवान ब्रेश कुमार.

➡️हापुड़- टेम्पो सवार व्यक्ति से निशाला पदार्थ सुंघाकर लूट , टैम्पो में सवार बदमाशों ने नगदी और मोबाइल लूटा, लूटपाट कर बदमाशों ने व्यक्ति को हाईवे किनारे फेंका, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार , थाना हापुड़ देहात के ततारपुर बाईपास का मामला.

➡️उत्तरकाशी- निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन का मामला, सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन कर रहे प्रार्थना, उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, सीएम ने श्रमिकों के परिजनों को आश्वासन दिया , सभी को सुरक्षित निकाले जाने का आश्वासन दिया, सिलक्यारा सुरंग में लगभग 40 मजदूर फंसे हैं, सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए लगातार रेस्क्यू जारी.

➡️उत्तरकाशी- सिलक्यारा में सुरंग हादसे के लिए बनी जांच कमैठी, 6 सदस्य जांच कमेठी में भू वैज्ञानिक शामिल हैं, वाडिया इंस्टीट्यूट अन्य संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल, आज उत्तरकाशी का दौरा करेंगी जांच समिति, सुरंग के अंदर और बाहर के क्षेत्रों का होगा परीक्षण.

➡️देहरादून- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का अनावरण कार्यक्रम , इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने की कवायद जारी है , अयोध्या से पवित्र अक्षत लाकर लोगों के घरों में पहुंचा रहे हैं , विश्व हिंदू परिषद की ओर से घरों में पहुंचाया जा रहा है, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश के सभी घरों में अक्षत पहुंचाएगी.

➡️दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला, दिल्ली सरकार पानी के छिड़काव को लेकर अभियान शुरू करेगी , आज से सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर अभियान की शुरुआत , पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज अभियान की शुरूआत करेंगे, गोपाल राय दिल्ली सचिवालय से अभियान की शुरुआत करेंगे , सड़कों पर 375 वाटर स्प्रिंकलर मशीनें पानी का छिड़काव करेंगी.

➡️दिल्ली- दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण से हालात खराब, कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, दिल्ली में आज सुबह AQI 373 दर्ज किया गया, दिल्ली के ITO में AQI 424, IGI एयरपोर्ट में AQI 449, मोती बाग में AQI 420, दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 407, आया नगर में AQI 393,IIT दिल्ली में 388 AQI ।

यह भी पढ़े

भारत-अमेरिका 2+2 संवाद की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?

नेहरू को विचारों के लिए याद किया जाएगा : प्रो वर्मा

सिसवन की खबरें  – अवैध रूप से डीजल तथा पेट्रोल बिक्री करने वाले दुकानों पर छापेमारी 

चंद्रयान-3 : अंतरिक्ष नेतृत्व के लिये भारत की अनिवार्यता

चित्रगुप्त पूजा कब है, शुभ मुहूर्त, पूजाविधि और खास बातें

Leave a Reply

error: Content is protected !!