लोजपा जिलाध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
सारण जिले के अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक भवन परिसर में खरी एम्बुलेंस को देखने मंगलवार को लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह पहुँचे,इस दौरान इन्होंने क्षति ग्रस्त एम्बुलेंस का जायजा लिया।इन्होंने जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये राजनीति चेहरा चमकाने के लिए ऐसा कर रहे है,चालक के आभव में खड़ी एम्बुलेंस पर ओछी राजनीति कर सांसद रूढ़ी पर गलत आरोप लगाना कहा कि नैतिकता है।इन्होंने कहा कि जन अधिकार की बात करने वाला जन अधिकार का हनन करे ये ऐसा हो नही सकता।
वही राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने सरकार के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाया है।इन्होंने कहा कि महामारी में सरकार की विफलता, सुविधाओं के अभाव में मरते लोगों, जलते शवों और तैरती लाशों से ध्यान हटाने के लिए बहुरूपिया नीतीश कुमार भाजपा से मिलकर ऐसे ही नौटंकी रच रहे है।अपराधियो को संगरक्षण व सेवा करने वाले को जेल भेजा जा रहा है।यही एनडीए सरकार की नीति है।
यह भी पढ़े
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी
आपसी विवाद में हुई मारपीट,पीड़िता ने देवर पर छेड़खानी का लगाया आरोप