लोडेड ट्रक ने 68 वर्षीय एक साइकिल सवार व़ृद्ध को रौंदा 

लोडेड ट्रक ने 68 वर्षीय एक साइकिल सवार व़ृद्ध को रौंदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

एसएच 73 अमनौर मढौरा जाने वाली पथ के बीच अमनौर बाजार स्थित माता बैष्णव देवी गुफा मंदिर के समाने साइकिल सवार एक बृद्ध ब्यक्ति को आ रही ट्रक ने रौंदा, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई।घटना से बाजार में हाहाकार मच गया।लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना को सुन आनन फानन में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप दल बल के साथ पहुँच ट्रक को जप्त कर मामले का तहकीकात में जुट गए।मृतक ब्यक्ति अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित विश्वम्भर छपरा गांव के राजेन्द्र सिंह पिता दशरथ सिंह 68 वर्षीय बताया जाता है।।इस मनहूस खबर को सुन पीड़ित परिजनों के घरों में कोहराम मच गया। वर्ष के अंतिम सँध्या में इस घटना से गांव में मातम छा गया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घर से मोबाइल बनवाने के लिए साइकिल से बाजार आये हुए थे।बाजार में ये नारियल तेल खरीदकर बैष्णव माता मंदिर से आगे जा रहे थे।विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के सामने असंतुलित होगए। जिससे ट्रक ने रौंदते हुए आगे बढ़ गया।ट्रक के चक्का सर पर चढ़ने से मृतक की मौत दर्दनाक तरीके से हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई में बड़े थे।2012 में इनके सबसे छोटा भाई दिलीप सिंह की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई थी।जबकि दूसरा भाई की मृत्यु असाध्य बीमारी से हुई थी।घर के एकलौता अभिभावक थे।इनका मात्र तीन पुत्री है।पुत्र नही है,सभी पुत्रियां की शादी हो चुकी है।

पत्नी कमल देवी लकवाग्रस्त है जो बंगाल में इलाजरत है।सात दिसम्बर को भतीजा राहुल सिंह का शादी में ये बंगाल के गांव आये हुए थे।वर्ष के अंतिम सँध्या में इस मनहूस घटना को देख लोग आहे भर रहे थे।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   पकड़ी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल

पूर्व मुखिया के निधन से शोक 

आलू की फसल में झुलसा रोग से बचाव का कृषि विज्ञान केंद्र ने किया सजग

ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नीतीश का साथ छोड़ना BJP के लिए बना वरदान

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने भगवानपुर में लक्ष्मी खाद बीज भंडार की किया जांच

Leave a Reply

error: Content is protected !!