रघुनाथपुर सीओ प्रत्यक्ष कुमार के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने फूंका बिगुल
*पैक्स अध्यक्ष ने सीओ पर राजमिस्त्री का औजार कब्जे में लेकर ठंड में मजदूरों को ऑफिस व डेरा दौड़ाने का गंभीर आरोप लगाया*
**1 जनवरी 25 से अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार और सीओ के ऑफिस में नहीं बैठने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन*
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
“12 बजे लेट नहीं और 2 बजे भेट नहीं” का लाइन रघुनाथपुर अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार पर इन दिनों सटीक बैठ रहा है.हुआ यू की स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि किसी कार्य वश अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार से मिलने उनके कार्यालय में मंगलवार को दिन के 12 बजे के करीब गए।लेकिन साहब ऑफिस में मौजूद नही थे ब्लॉक के अन्य कर्मियों से साहेब के ऑफिस आने के बारे में जानकारी मांगी गई तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया।करीब एक घंटे इंतजार के बाद भी सीओ ऑफिस में नहीं पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत के दरम्यान पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि सीओ रघुनाथपुर ने शनिवार के दिन मुरारपट्टी में काम कर रहे मुरारपट्टी निवासियों राजमिस्त्रियो का औजार (करनी, बसूली व अन्य) कब्जे में लेकर चले आए है.
इन मजदूरों को बीते तीन दिनों से सीओ दौड़ाकर औजार नहीं दे रहे है।ये गरीब मजदूरों का परिवार बीते तीन दिनों से खाने पर दूभर है।बावजूद सीओ औजार नहीं लौटा रहे है।इस संदर्भ में सीओ कुमार का पक्ष जानने के लिए संपर्क नहीं हो सका।
ज्ञात हो कि सीओ कुमार के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के खिलाफ पंचायत समिति की बैठक में कड़सर समिति सदस्य मंजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने आवाज उठाई थी जिसका समर्थन विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव द्वारा किया गया था.बावजूद अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार में कही कोई कमी नहीं दिख रही है।
अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने और अंचलाधिकारी अपने कार्यालय में जनता से मिलने के लिए बैठाने के लिए 1 जनवरी 25 से ब्लॉक मुख्यालय पर राजकिशोर यादव अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन देंगे।
इस संबंध में अंचलाधिकारी रघुनाथपुर से उनके सरकारी मोबाईल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़े
पटना में 11वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर
घर में बंद मां भूख-प्यास से मर गई , बेटे-बहू चले गए बाहर,प्राथमिकी दर्ज, जानें पूरा मामला
सीवान के महाराजगंज में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से एक लाख रूपये लूटे
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वाघाट के शिक्षक की हृदय गति रुकने से निधन,शोक