सड़क  पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

सड़क  पर जल जमाव होने से स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के अमनौर प्ण्डरखंड के  अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित वार्ड नम्बर पांच सोनार पट्टी गांव के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।मुख्य सड़क के बीच छह माह से घुटने भर जल जमाव लगा हुआ है।सड़क से पानी अब घरों में प्रवेश करने लगा ।

जिससे मंगलवार को ग्रामीणों ने तंग आकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालो में राज नारायण प्रसाद,आँचल कुमारी,आरती देवी,पार्वती देवी,अशोक गोस्वामी,पूनम देवी,आरती देवी पिंकी देवी,अनीश कुमार रागनी देवी,परमा साह,मीरा देवी,मनीष साह, संजय कुमार आदि शामिल थे।सभी काफी आक्रोसित थे।ग्रामीणों का कहना है कि पर्यटक स्थल पुरवारी पोखरा जाने वाली ग्रामीण सड़क बनने से नाला ध्वस्त हो गया,पहले नाला से होकर पानी नहर की तरफ निकासी हो जाती थी।सड़क निर्माण के दौरान नाला का निर्माण नही हो पाया।

इस टोले के नाले का पानी सड़क के बीच बहने लगा।जिससे जल जमाव की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया।टोला में मच्छर के साथ महामारी का प्रकोप बढ़ा है।इस सड़क से गोसी अमनौर, परसुरामपुर,अमनौर हाता, मंगल बाजार के सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है।बगल में हाई स्कूल अमनौर बालक है।पढ़ने वाले छात्र छात्राओं कीचड़ हेलकर बिद्यालय जाने को विवश है। कई बार कीचड़ में गिरने से उनके कपड़े किताब तक खराब हो चुके है।

छह सात माह से टोला नरक बना हुआ है।कीचड़ के कारण गांव में कोई मेहमान भी नही आ रहे है।ग्रामीण तंग हारकर सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से शिकायत किया,सांसद के निर्देश मिलते ही बीडीओ सीओ गांव में पहुँच जल जमाव की समस्याओं का जायजा लिया।

बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि गांव में जल जमाव की बड़ी समस्या है,गांव में जाकर समस्याओं से औगत हुआ,समस्याओं के निराकरण को लेकर बरिय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव में जल जमाव छह सात माह से बना हुआ है।जल की निकासी का कोई मार्ग नही है।इसमें बड़ी योजना की जरूरत है।मैं अपने स्तर से अधिकारियों को औगत करा चुका हूं।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें ः  कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ  प्रारंभ

रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग

छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया

दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों  को किया गिरफ्तार

देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज

पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को

Leave a Reply

error: Content is protected !!