बिहार में लॉकडाउन समाप्त, दुकान खोलने का समय बढ़ा, वाहन भी
चलेंगे
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
बिहार में मंगलवार को लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown- 4) समाप्त हाे रहा है। इसके साथ लॉकडाउन भी समाप्त हो रहा है। बुधवार से राज्य सरकार अनलॉक का पहला चरण आरंभ हो रहा है। इस पर आज आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक में फैसला किया गया। कोरोनावायरस (CoronaVirus) के लगातार घट रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक- 1 में कई नई तरह की छूटें दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है।
राज्य सरकार की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखते हुए आम जन-जीवन को पटरी पर लाया जाए।
कल से अनलॉक के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे। कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए इस बार अनलॉक-1 की घोषणा की गई है। छूट के दायरे में व्यापारिक प्रतिष्ठान, ट्रांसपोर्ट, निजी ऑफिस आदि आएंगे। हालांकि स्कूल, कॉलेजऔर कोचिंग संस्थानों सहित सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान पहले की तरह ही बंद रहेंगे। पार्क, जिम स्टेडियम आदि भी बंद रहेंगे।
- दुकानों को अब और अधिक समय यानी शाम पांच तक खुलने की छूट। अभी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक दुकानें खुलती थी।
- नाइट कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह पांच तक लागू रहेगा।
- सभी तरह की दुकानें रोज खुलने की छूट ।
- निजी ऑफिसों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलने की छूट ।
- दिन भर वाहनों के चलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
- शादी और श्राद्ध में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की छूट ।
यह भी पढ़े
कुछ ही देर में होगा फैसला, लॉकडाउन-5 में अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू
सितंबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा
दो साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, अदालत ने सुनाई यह कठोर सजा
ट्रांसपोर्ट की आड़ में शराब की तस्करी,तलाशी में निकली 120 बोतल अंग्रेजी शराब.