बसंतपुर सब्जी मार्किट में लॉकडाउन् का नही हो रहा पालन, पुलिस प्रशासन बना मुकदशर्क
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सब्जी मंडी में लक डाउन की धज्जियां
उड़ायी जारही है । न सामाजिक दूरी, न मास्क ।
कोई अगर मास्क लगाया भी हैतो मुख के नीचे
लगाया है । दुकानदारों को तो और मास्क लगाने
की कोई जरूरी नही है । प्रसाशन की बाहन
देखते ही मास्क चेहरे पर चढ़ा लेते है, प्रसाशन
बाहन गुजरतेहि मास्क मुख के नीचे खिसका
लेते है । कोई मास्क जेब मे रखता है, पूछने
पर जेब से निकाल कर चेहरे पर लगा लेते है ।
सब्जी बाजार के समय बाहनों की जाम लगना
प्रति दिन का कार्य है, सब्जी वाले रोड तक
दुकाने लगाते है, और खरीददार साइकिल
और बाइक सड़क पर खड़ा कर सब्जी खरीदते
है, जिससे जाम लग जाता है । जबतक सब्जी
मंडी महराजगंज में या प्रखंड के क्रीड़ा मैदान
में था तो बहुत सहूलियत थी, लेकिन सब्जी
के दुकानदारों को पुनः यहां दुकान लगाने से
जाम की समस्या आम हो गयी है ।
यह भी पढ़े
बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी
बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक