लॉकडाउन  : आमजन की लापरवाही कही पड़ ना जाये भारी

लॉकडाउन  : आमजन की लापरवाही कही पड़ ना जाये भारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

?:पहला दिन होने की वजह से प्रशासन बरत रहा है नरमी

श्रीनारद मीडिया, समरेंद्र ओझा, पचरुखी, सीवान (बिहार )

कोविड: 19 वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार से पूरे बिहार के साथ जिले में संपूर्ण लॉक डाउन है।कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किराना दुकान, मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी सहित अन्य जरूरी सेवाओं वाले प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। सिविल व पुलिस प्रशासन लोगों से बार—बार अपील कर रही है कि वह बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। विशेष कार्य के लिए अगर लोग घर से निकलते भी हैं तो उन्हें अपने चेहरे को मास्क से ढकने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

 


बिहार सहित सिवान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जो लोगों के लिए एक चिंता का विषय है। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर सिवान शहरी क्षेत्र के लोग भी बुधवार को लॉक डाउन का उल्लंघन कर बेवजह अपने घर से निकल कर घूमते हुए देखे जा रहे हैं। सब्जी बाजार या किराना दुकान पर खरीदारी करने पहुंचे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सड़कों पर धड़ल्ले से दो पहिया व चार पहिया दौड़ती नजर आ रही है। सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को लॉक डाउन के दरमियान बेवजह घर से निकलने व एक जगह कई लोगों को एकत्रित नहीं होने को लेकर बार-बार आग्रह किया जा रहा है। बावजूद इसके देखा जा रहा है कि लोग इन सब बातों को दरकिनार करते हुए गली मोहल्लों में एक जगह जमा होकर गप्पें मारते हुए देखे जा रहे हैं। लोग प्रशासन की बातों को गंभीरता से ना लेकर आने वाले खतरे से पूरी तरह से अनजान नजर आ रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए और सख्ती बरते।ताकि लोग अपने अपने घरों में ही रहे हैं और सुरक्षित रहें। हालांकि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसे लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जाता है और उन्हें कड़ी हिदायत भी दी जाती है। बगैर माक्स लगाये लोगो से जुर्माना वसूला जा रहा है। ऐसे लोगो को हिदायत भी दी जा रही है कि वह आइंदा बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकले।गुरुवार को शहर के तरवारा मोड़,गोपालगंज मोड़ पर पुलिस नाका लगाकर बेवजह सड़क पर घूमते लोगो को

 

पकड़ कर जुर्माना वसूला। कुछ लोगों को थाना भी लाया गया। हालांकि बुधवार 5 मई से 15 मई तक राज्य सरकार ने पूरे में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। इस सब के बाद भी सिवान में इसमें काफी ढील देखने को मिल रही है। जो कि आने वाले समय में एक बड़ा खतरा भी साबित हो सकती है। जानकारी के अनुसार अभी तक सिवान जिले में 5 हजार के करीब संक्रमित मरीज पहुंच गये हैं जबकि एक्टिव केस भी 2000 से अधिक है। दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक लगभग 55 लोगो की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में भी लापरवाही बरती जा रही है। बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।जानकारों का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं तैयार किया जा सका है ऐसे में इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें जिससे कि वह, उसके परिजन इस महामारी से अपने आप को बचा सकते हैं । ऐसे लोग जो बेवजह घरों से निकलकर बाहर घूमने का कार्य कर रहे हैं वह ना सिर्फ अपनी बल्कि पूरे समाज के लोगों के जान को खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

शहाबुद्दीन की मौत के बाद दो बड़े मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा राजद का साथ

पुलिस ने पथराव कांड के नौ आरोपियों को किया गिरफ्ततार, भेजे गए जेल

नहीं संभल रहा तो सेना को सौंप दें कोविड प्रबंधन का जिम्‍मा-पटना हाईकोर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!