Breaking

लोकसभा चुनाव: वीवी पैट का शुरू हुआ एटीपी

लोकसभा चुनाव: वीवी पैट का शुरू हुआ एटीपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूर्व में हो चुकी है बीयू व सीयू की जांच

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से सारण जिला को प्राप्त एम थ्री माॅडल के वीवी पैट का एटीपी शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ. इसके लिए इसीआईएल ने अपने दो अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया है. जिनकी निगरानी में कार्य किया जा रहा है. उक्त जानकारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दीं. उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलएसी हॉल में पूरे एसओपी का अनुपालन करते हुए एटीपी किया जा रहा है.

इसके लिए पूर्व में निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी किया था. जिससे राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 5400 वीवी पैट का एटीपी किया जाना है. इसके लिए कुल 20 अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और कम्प्यूटर ऑपरेट को लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व अप्रैल में जिला को प्राप्त चार-चार हजार बीयू व सीयू का एटीपी किया जा चुका है. श्री एकबाल ने कहा कि एटीपी एक ऐसी प्रक्रिया है जो विनिर्माता कंपनी से नई मशीनें प्राप्त होने पर किया जाता है. इसमें भौतिक रूप से मशीनों की जांच के साथ ही यह भी देखा जाता है कि उसके सभी पुर्जे कार्य कर रहे हैं.

 

यह प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी की तरह की ही प्रक्रिया है. पहले दिन श्री एकबाल सहित इवीएम प्रभारी-सह- डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया. उन्होंने अभियंताओं और कर्मियों को सूक्ष्मता और सावधानी के साथ चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!