Lok Sabha: संसद के अंदर घुसे दो संदिग्धों को किसने पकड़ा? उनसे खुद जानिए युवकों के पास क्या था

Lok Sabha: संसद के अंदर घुसे दो संदिग्धों को किसने पकड़ा? उनसे खुद जानिए युवकों के पास क्या था

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

देश की लोकसभा के भीतर सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। आज उस वक्त सदन के भीतर हड़कंप मच गया जब दो शख्स विजिटर गैलरी से नीचे कूदे और धुआं उठने लगा। अब इस मामले को लेकर सांसदों के बयान सामने आ रहे हैं और वह अपनी आंखों देखी शेयर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दोनों को पकड़ने वाले कुछ सांसदों में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी एक थे। वह घटना के बारे में बताते हैं कि उनमें से एक शख्स के हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था। मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा, यहां सब घबरा गए थे और यह एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने क्या बताया?

राजस्थान के नागौर से आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उस समय संसद में मौजूद थे। बेनीवाल ने बताया,”मैं आगे से दूसरी रो में बैठा था अचानक से पीछे कुछ हलचल हुई, जब देखा तो एक लड़का उछल-कूद करता हुआ आगे आ रहा था। दूसरा उतर के आगे आ रहा था। जब वह मेरे करीब आया तो मैंने उसे दबोच लिया। लड़का कह रहा था कि साहब हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं, हमें मत मारो।”

शशि थरूर ने क्या कहा?

संसद में सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते ने कहा कि यह तथ्य है कि इन लोगों को सत्ताधारी पार्टी (BJP) के एक मौजूदा सांसद द्वारा अंदर आने का एक्सेस मिला था। यह गंभीर सुरक्षा चूक हुई है। पुराने भवन की व्यवस्थाओं की तुलना में सुरक्षा के मामले में नई इमारत बहुत अच्छी तरह से तैयार नहीं की गई है।

फिलहाल इस मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। सीआरपीएफ़ डीजीपी भी सदन में पहुंच गए हैं। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। यह मामला बेहद गंभीर है ऐसे में कई सुरक्षा एजेंसियां सख्त हो गई और मुस्तैद हैं, चारों आरोपियों को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  साक्षरता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के महान हस्तियां बुक में दर्ज हुआ सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम, चंपारण में हर्ष

 भगवानपुर हाट की खबरें :  तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन में कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

रघुनाथपुर : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नई चेतना के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

IRCTC ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट, नहीं लगाने पड़ेंगे टीटीई के चक्कर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!