जदयू जिला कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूम- धाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जिला कार्यालय डाकबंगला रोड छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर मलार्पण कर जयंती मनाया गया जिला अध्यक्ष ने जेपी के जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है इंदिरा गांधी को पदच्युत करने के लिए उन्होंने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आंदोलन चलाया वे समाज सेवक थे जिन्हे लोकनायक के नाम से भी जाना जाता है.
जयंती समारोह में अरशद परवेज मुन्नी जी , सुरेश कुमार सिंह,महेश सिंह, राजेश त्यागी,काजिम रजा रिजवी,बाल्मीकि पाठक,प्रोशोतम सिंह गुड्डा,जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,प्रभुनाथ पटेल, कुसुम देवीब, ईo प्रभास संकर,प्रदीप गुप्ता,राकेश भारती,ब्रजेश सिंह,जहागीर आलम मुन्ना, सकीला बानो, नीतू कुमारी,रंवीर सिंह,रमेश किशन कुशवाहा,मुस्तुफा कमाल, जुनैद खान,जितेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े………
- गृहमंत्री ने जीपी जयन्ती पर जम कर नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद पर निशाना साधा
- सीवान के बड़हरिया में अज्ञात उच्चकों ने बैंक के नीचे से उड़ायी मोटरसाइकिल
- 50वें CJI होंगे जस्टिस चंद्रचूड़, नवंबर 2024 में इस पद से रिटायर होंगे।
- एनएच 27 पर अनियंत्रित वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त
- पूज्य राजन जी से हर मुलाकात आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर जाती है