अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की अररिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जोकीहाट में हुए सीएसपी संचालक से लूट कांड मामले में महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इसके साथ ही लूटे गए दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए है. हालांकि इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही.
एसपी ने दी जानकारी: इस मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 27 मई सोमवार को करीब 12 बजे जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा चौक स्थित सीएसपी संचालक मो. हसनैन कैशर से दो अज्ञात बाइक सवार अपराधकर्मियों द्वारा झपट्टा मारकर बैग में रखे दो लाख रुपये छीन लिए गए थे.कार की डिक्की में था एक लाख:इसको लेकर पीड़ित हसनैन कैशर ने घटना स्थल से ही जोकीहाट थाना को सूचना दी. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी इकट्ठा कर अनुसंधान शुरू कर दी. फिर जोकीहाट थाना में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद पीड़ित हसनैन कैशर अपने घर चला गया.
घर जाने के बाद उसे याद आया कि एक लाख रुपये तो कार की डिक्की में रखी है, जिसकी सूचना उसने तत्काल जोकीहाट थाना को दी. थाना अध्यक्ष ने जब कार की डिक्की खोली तो उसे वहां एक लाख रुपये सुरक्षित मिले. उन्होंने रुपये को जब्त कर सूची बनाई.QRT का किया गठन:एसपी ने बताया कि शेष लूटे गए 2 लाख की बरामदगी के लिए एक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह को सौंपी गई. इसके अलावा टीम में जोकीहाट थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा, डीआईयू प्रभारी अजित चौधरी, पुअनि श्रवण कुमार राम के साथ सस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: गठित पुलिस टीम ने तत्काल अनुसंधान शुरू कर दिया. इस अनुसंधान में पुलिस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक पहलुओं का सहारा लिया. पुलिस ने सबसे पहले घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. तभी एक फुटेज में पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया.अपराधी की हुई पहचान: संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कोढ़ा थाना निवासी राम कुमार के रूप में की गई. अपराधी की पहचान होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोढ़ा थाना के जुरावगंज पहुंची. जहां आरोपी रामकुमार के घर पुलिस ने छापेमारी कर लूट हुए 2 लाख रुपये को बरामद कर लिया.”छापेमारी के दौरान अपराधी राम कुमार मौके से फरार हो गया. हमने अपराधी के घर से दो लाख रूपए कर लिए है. सीएसपी संचालक से लूट में शामिल दूसरे अपराधी की भी पहचान कर ली गई है. दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अमित रंजन, एसपी, अररिया
यह भी पढ़े
सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या
जमुई पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी बालो पासवान को किया गिरफ्तार
सीवान में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत छह घायल; लड़कियों से छेड़खानी को लेकर दो गांव के बीच भिड़ंत
नरकटियागंज बर्तन व्यवसायी के इकलौते बेटे गौरव की हत्याकांड में तीन दिन बाद हुई एफआईआर दर्ज