पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर एक कर्मी से ₹4.75 लाख की हुई लूट. ये घटना औराई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इसके बाद हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना को लेकर जानकारी मिली है कि औराई थाने क्षेत्र के बैगन स्थित एचपी पेट्रोल पंप के कर्मी पंप का पैसा लेकर जा रहे थे. तभी अचानक से बाइक सवार ने हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लूट लिया और फिर मौके से फरार हो गए.
इसके अलावा लूटी गई राशी ₹4.75 लाख रुपये बताई गई है. बता दें कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस मामले की जांच में झुकी हुई है वही अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अपराधीयों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
साथ ही अपराधीयों का धर पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. इसके बाद पेट्रोल पंप के पीड़ित कुर्मी लक्ष्मण कुमार ने बताया की पंप का पैसा लेकर बैंक जा रहे थे. तभी अचानक से इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने हथियार के बल पर पैसे से भरा बैग लूट लिया जिसमें चेक भी शामिल थे इस दौरान बाइक सवार अपराधीयों के द्वारा हथियार दिखाकर कोई भी हड़कप नहीं करने की धमकी दी गई है फिर मौके से भागने में भागने में सफल हो गए.
यह भी पढ़े
वैश्विक समुदाय के निर्माण में भारत और चीन के एकता की भूमिका का क्या तात्पर्य है?
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?
भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?
मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी, अंत में मैं-लालकृष्ण आडवाणी