अररिया में बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपये लूट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया में बैंककर्मी से लूट मामले में 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 22 फरवरी को बंधन बैंक फारबिसगंज शाखा से फुलकाहा ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन सहयोगियों के साथ 12 लाख रुपए लेकर कार से ब्रांच जा रहे थे. रामपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर लूट की थी.
अररिया में बैंक कर्मी से लूटः लूट के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. बंधन बैंक के तीन कर्मी व एक अपराधी जख्मी हो गये थे. जख्मी होने के बाद भी अपराधी फरार हो रहे थे लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. तबतक पुलिस भी पहुंच गई. इस कांड के लिए तत्काल एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी.
कई जगह छापेमारीः एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. NH 57 पर पुर्णिया से लेकर अररिया व जोगबनी तक फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापेमारी की गई.
हथियार और बाइक बरामदः अररिया और पुर्णिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में मास्टर माइंड मो. जावेद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. लूट की राशि से खरीदी गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि दीपक कुमार मंडल, मो. शाहजहां मंसूरी, सोनू कुमार पासवान, मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है.12 लाख रुपए की लूट हुई थी. चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना में प्रयुक्त सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, 2 टीवीएस अपाची बाइक, लूट के रुपए से 2.5 लाख में खरीदी गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बचे हुए अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.
अमित रंजन, एसपी, अररिया
यह भी पढ़े
छपरा में एक महीने गायब युवक का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा
बाघ के हमले से पालतू गाय घायल, ग्रामीणों में दहशत
राजधानी पटना में बड़े बिल्डर से रंगदारी की मांग, इस शातिर अपराधी का नाम आया सामने
समस्तीपुर रिलायंस ज्वेर्ल्स में दो करोड़ का डाका; शटर गिराते समय अंदर किये प्रवेश