हथियार के बल पर 20 लाख की लूट, आधा दर्जन बदमाश फरार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
सिवान: बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम हथियार बंद आधा दर्जन बदमाशों ने इंडिया वन फ्रेंचाइजी के कर्मियों से 20 लाख रुपये की लूट कर ली। घटना तक्कीपुर महावीर मंदिर के समीप एटीएम में रुपये डालने के क्रम में हुई।
घटना के अनुसार, इंडिया वन फ्रेंचाइजी के कर्मी शुक्रवार की देर शाम एटीएम में रुपये डालने के लिए गए थे। तभी आधा दर्जन बदमाशों ने वहां पहुंचकर कर्मियों को घेर लिया और हथियार के बल पर उनसे 20 लाख रुपये लूट ले गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। आए दिन राज्य में लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। इससे आम लोगों में दहशत का माहौल है।
सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए।