20 करोड़ की लूट देहरादून में, प्लान बना बिहार में, वैशाली से 2 गिरफ्तार

20 करोड़ की लूट देहरादून में, प्लान बना बिहार में, वैशाली से 2 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में बैठकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रिलायंस ज्वेलरी शॉप में डकैती का प्लान तैयार हुआ और फिर वहां से 20 करोड़ का सोना और हीरा लूट लिया गया. इस कहानी को सुनकर आपको चौंकानेवाला अनुभव हो रहा होगा. ऐसा ही चौंकाने वाला वाकया सामने आया है जिसका देहरादून पुलिस ने बिहार पुलिस कर खुलासा किया और वैशाली से 2 अपराधियों को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया.

धनतेरस से ठीक पहले देहरादून में रिलायंस के शॉप में डकैती हुई और 20 करोड़ से अधिक का माल लूट लिया गया. 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार था जबकि यह लूट 9 नवंबर को ही हो गई थी. अब इस मामले में बिहार के वैशाली से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.यहां पुलिस की मानें तो बिहार में डकैतों की तरफ से एक घर को इसके लिए ऑपरेशनल हाउस बनाया गया था. इनके द्वारा संचालित गैंग के सदस्य OLX से ज्यादातर गाड़ियों की खरीददारी कर घटना को अंजाम देते थे.

इसके साथ ही ये लोग सिग्नल जैमर का भी इस्तेमाल डकैती के दौरान करते थे. इस मामले को लेकर बिहार और मध्यप्रदेश में दून पुलिस की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. ऐसे में बिहार से इस डकैती के लिए फंडिंग करनेवाले जो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दून पुलिस की इस मामले में मदद के लिए वैशाली पुलिस भी साथ थी. इसमें से एक अपराधी का नाम अमृत कुमार और दूसरे का विशाल कुमार कुशवाहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की मानें तो देहरादून के इस लूट में से करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा विशाल के खाते में भेजे गए. इस देहरादून लूट में सूत्रों की माने तो पांचों अपराधी बिहार के वैशाली जिले के रहनेवाले थे. जिसको पकड़ने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. इस लूट का मास्टरमाइंड प्रिंस कुमार बताया जा रहा है.

वह आरोपित विशाल का जीजा है. पुलिस की मानें तो बिहार में एक हाइड हाउस में यह सभी अपराधी मिलते थे और यहां से आगे की रणनीति बनाते थे और फिर लूट के बाद यहां मुलाकात के बाद आगे क्या करना है तय होता था. पुलिस को सर्विलांस और अन्य तरीकों के जरिए इस जगह का पता चला और फिर दबिश देकर यहां से दो आरोपियों को पकड़ा गया है. उनके हाथ कई सबूत भी लगे हैं.

यह भी पढ़े

20 करोड़ की लूट देहरादून में, प्लान बना बिहार में, वैशाली से 2 गिरफ्तार

ज्ञान, शिक्षा तथा न्याय के देवता है भगवान चित्रगुप्त : सांसद

रघुनाथपुर :  अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की ईलाज के दौरान दम तोड़ा 

विधानसभा अध्यक्ष को मिला बिहार का गांधी सम्मान, चकित्‍सकों को किया गया सम्मानित

प्रकृति के प्रति समर्पण का त्यौहार ‘छठ पूजा’, जानिए कथा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!