Flipkart पर थोक में ऑर्डर देकर मोबाइल लूटते, लूट का तरीका जान सब हैरान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार एसपी ने बताया कि इस मोबाइल लूट में एक बहुत बड़ा रैकेट काम करता है. उन्होंने बताया कि पहले अपराधी सीएसपी संचालक को अपने झांसे में लेते थे, फिर पैसे का लोभ देकर गरीब भोले-भाले लोगों का पैसा निकालते वक्त अंगूठे का फिंगरप्रिंट लेते थे. इसके साथ ही आधार कार्ड लेकर लेकर एक सिम कार्ड भी जनरेट कर लेते थे. उसके बाद उन लोगों के नाम से फ्लिपकार्ट से काफी महंगे-महंगे मोबाइल का थोक ऑर्डर दे देते थे.बिहार की कटिहार पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग से जुड़े सदस्य पहले फिल्पकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल का ऑर्डर देते थे फिर थोक के भाव में मोबाइल आने पर उन्हें लूट लेते थे.
फलका थाने की पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार और जोगबनी का 2 बड़ा मोबाइल डीलर और एक बड़ी मोबाइल कंपनी का पूर्णिया जोन का मैनेजर है.कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को फलका थाना के समीप बाजार में फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस में 5 अपराधियों ने धावा बोलकर 81 कीमती मोबाइल की लूट कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए मधेपुरा जिले के रहने वाले सूरज भगत, अभिषेक कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बड़े गैंग का खुलासा हुआ. पकड़े गए आरोपी मोबाइल डीलर के इशारों पर चोरी करते थे. इसके बाद फलका पुलिस ने इस मामले में कटिहार के एक बड़े व्यापारी राहुल सुल्तानिया के यहां छापेमारी की. उसके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया.पुलिस ने अररिया जिले के जोगबनी स्थित एक दुकान में छापेमारी की, इन दोनों जगहों से कुल 46 मोबाइल भी बरामद किए.
आरोपी राहुल की मदद से जोगबनी के बड़े मोबाइल विक्रेता संजय को गिरफ्तार किया.ऑनलाइन ऑर्डर कर देते थे लूट की वारदात को अंजाम कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मोबाइल लूट में एक बहुत बड़ा रैकेट काम करता है, जिसमें अपराधी के साथ-साथ साइबर अपराधी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पहले ये साइबर अपराधी सीएसपी संचालक को अपने झांसे में लेते थे, फिर पैसे का लोभ देकर गरीब भोले-भाले लोगों का पैसा निकालते वक्त अंगूठे का फिंगरप्रिंट लेते थे. इसके साथ ही आधार कार्ड लेकर लेकर एक सिम कार्ड भी जनरेट कर लेते थे.
उसके बाद उन लोगों के नाम से फ्लिपकार्ट से काफी महंगे-महंगे मोबाइल का थोक ऑर्डर दे देते थे, जैसे ही फिल्पकार्ट के वेयर हाउस में मोबाइल पहुंचता था. वे लोग फोन के विक्रेताओं को इसकी सूचना दे देते थे, जिसके बाद अपराधी सारे मोबाइल को लूट लेते थे.महंगे फोन की करते थे लूट आरोपी पहले महंगे मोबाइल को मंगाते थे. फिर उन मोबाइलों को लूटते थे. सभी मोबाइल 20 हजार की कीमत के ऊपर के होते थे. आरोपी राहुल सुल्तानिया लूटे हुए मोबाइलों को कटिहार और पूर्णिया के आसपास के दुकानदारों को फर्जी बिल बनाकर बेच देता था. वहीं संजय उन मोबाइलों को नेपाल भेज देता था. इसके मोबाइल का पता लगाना मुश्किल हो जाता था.
यह भी पढ़े
अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या की:इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा, कई मामलों में आरोपी था
वीडियो गेम दिखाने के बहाने बच्ची से किया दुष्कर्म.. अब हुआ गिरफ्तार
डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन इन दोनों ने पैसे के खातिर अपने ईमान को बेच डाला…
वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 वर्षीय छात्र की हत्या मामले में किया बड़ा खुलासा, 5 आरोपी धराए
विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को झटका
शातिर लुटेरों ने की हत्या या अपने ने दी दगा? रिटायर्ड IAS की पत्नी मोहिनी दुबे का मर्डर बना मिस्ट्री
बिहार में बेखौफ हुए बदमाश: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद
पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं-राहुल गांधी
ED से बचने को PM नरेंद्र मोदी ने गढ़ दी परमात्मा वाली कहानी: राहुल गांधी