पटना के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, लाखों के आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार:
बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से ही सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया.
लाखों के आभूषण लेकर फरार: मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित स्वर्ण दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के दुकानों के शटर गिर गये और वहां अफरा-तफरी मच गयी है.
हथियार के बट्ट से मारकर किया घायल: बताया जा रहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लाल ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में घुसकर लाखों का सोना-चांदी लूट लिया. दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उन्हें हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर दिया गया.
इस हिंसा में अपराधी का सिर फट गया. वहीं, आसपास में लगे सीसीटी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद बहादुरपुर पुलिस घेराबंदी कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है
यह भी पढ़े
छूटे हुए लाभुकों को मॉप अप राउंड में खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं:
मधुबनी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, दुकानदार के कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार
बेगूसराय में शाम ढलते ही बदमाश हुए सक्रिय, ज्वेलरी शॉप में की बड़ी लूट
राजनीति में क्यों सक्रिय हुए आनंद मोहन?
अधिक वजन और इसकी जटिलताओं के बारे में जागरूकता का दिन विश्व मोटापा दिवस!
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए कौन होंगे उम्मीदवार?
ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यसचिव का पदभार ग्रहण किया,क्यों?