रोहतास में हथियार का भय दिखा पूर्व सैनिक से नकदी व मोबाइल की लूट

रोहतास में हथियार का भय दिखा पूर्व सैनिक से नकदी व मोबाइल की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रोहतास जिले के बिक्रमगंज  थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शिवपुर हाल्ट ग्रामीण बैंक के समीप एक पूर्व सैनिक से हथियार बंद अपराधियों ने 20 हजार रुपये नगद व मोबाइल लूट लिया। पूर्व सैनिक ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना जिला के दानापुर डिफेंस कालोनी निवासी पूर्व सैनिक चितरंजन राय दानापुर से नोखा बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। इसी बीच शिवपुर हाल्ट पर ग्रामीण बैंक के समीप रात करीब 10:30 बजे उनकी गाड़ी के आगे वाले दाहिने चक्के से आवाज आई।जिसके कारण चालक के साथ वे उसे देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गए।

गाड़ी से उतरते ही देसी कट्टा के साथ चार अपराधी वहां पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर उनकी जेब से 20 हजार रुपये नगद और मोबाइल एवं चालक का भी मोबाइल लूटकर भाग निकले।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि बिहार में लगातार अपराध का बोलबाला हो रहा है। आए दिन लूटपाट, हत्या और शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन बेगूसराय में भी एक दारोगा को शराब तस्कर ने कुचलकर मार डाल था जिसके बाद पूरे राज्य में नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठने लगे।गिरिराज सिंह से लेकर भाजपा के तमाम नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला।

यह भी पढ़े

लूट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, बाइक एवं मोबाइल बरामद

अग्निवीर, शहीद सैनिक प्रदीप कुमार के परिजनों को डीएम ने दिया 11 लाख रूपया

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने कहा अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

हथियार के बल पर 20 लाख की लूट, आधा दर्जन बदमाश फरार

आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में बाराबंकी प्रथम स्‍थान पर

जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें : आचार्य श्याम भाई ठाकर 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!