बिहार में सात दिनों के भीतर तीन बैंक और एक एजेंसी से लाखों की लूट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में लॉकडाउन में भी अपराधियों का तांडव जारी है. पिछले सात दिनों में हथियारबंद अपराधियों ने राज्य के विभिन्न इलाकों में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. 12 मई को अपराधियों ने छपरा के एक फाइनेंस बैंक से 11 लाख रूपये की लूट की घटना का अंजाम दिया था. वहीं कल मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने कैश वैन से 88 लाख रूपये लूटने की कोशिश की, हालांकि गार्ड की तत्परता की वजह से अपराधी अपने मंसूबों में नाकाम रहे.
जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले सात दिनों में चार बड़ी लूट की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. आज समस्तीपुर में दिन दहाड़े अपराधियों ने एसबीआई में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये. वहीं एक सीएसपी संचालक से भी लूट की कोशिश हुई है. राज्य में लॉकडाउन के दौरान लगातार लूट की वारदात हो रही है.
इन जगहों पर लूट की वारदात
12 मई को हथियारबंद अपराधी छपरा के यूनि फाइनेंस बैंक से 11 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. इसके बाद लूट की दूसरी वारदात सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज बाजार में हुई. यहां अपराधियों ने एक एजेंसी के मुंशी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपए लूट लिए. वहीं कल मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बैंक के कैश वैन से 88 लाख रूपये की लूट की कोशिश की गई. लेकिन नाकाम रहे.
लॉकडाउन के दौरान लूट कुछ वारदात से कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है. लॉकडाउन में जहां हर चौराहे और गली में पुलिस की तैनाती की बात कही जा रही है. वहीं इस तरह लगातार हो रहे लूट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. बिहार में 5 मई से लेकर 25 मई तक लॉकडाउन लागू है.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन में दोहरे लूटकांड से समस्तीपुर दहल उठा है. जिले के ताजपुर में एसबीआई बैंक से सात लाख रूपये हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिया है. वहीं जिले के सिवैसिंगपुर में बाइक सवार बदमाशों ने कैश लूटने के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारकर की हत्या कर दी है. जिले में एक ही दिन में हुई इस लूट कांड से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे के आसपास अपराधियों ने ताजपुर के एसबीआई बैंक से हथियार के बल पर सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गया. वहीं इसके कुछ देर बाद ही सिवैसिंगपुर में एक सीएसपी संचालकों से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की कोशिश की. इस दौरान हाथापाई में अपराधियों ने संचालक पर गोली चला दी, जिसके बाद संचालक अमरनाथ चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
लोगों ने किया सड़क जाम- लूट की घटना के बाद वहां मोहिउद्दीनगर में लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इधर, लॉकडाउन में दोहरे लूटकांड से लोगों के भीतर भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि मोहिउद्दीनगर लूट को लेकर अभी भी प्रशासन पैसे के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
ये भी पढ़े….
- देश में कोरोना के 2.67 लाख मामले, 4529 लोगों की मौत.
- सरकार ने दी व्हाट्सएप को चेतावनी, कहा- नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लें वरना हो सकती है कठोर कार्रवाई
- सीवान में आर्मी के जवान को अपराधियों ने बाइक छिनने में असफल होने पर मारी गोली, चाकू से गोदकर किया घायल
- हाइवा ट्रक के चालक ने जिला मोबाइल पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराया