सभी चरित्रों के नायक थे भगवान श्री कृष्ण : आचार्य अमित
नदी जीवन का अंग है
श्रीनारद मीडिया‚ मैरवा (बिहार)
सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को वृंदावन के भागवत कथामर्मज्ञ आचार्य अमित तिवारी
ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी चरित्रों के नायक है ।उन्होंने कहा कि महाभारत के चरित्रों में अकेले कृष्ण है ,जिनका किसी न किसी रूप में प्रायः सभी चरित्रों से जुड़ाव रहा ।उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वे सिंहासन पर विराजमान सम्राट से लेकर गली कूचों में घूमने वाली ग्वालिनों तक सबसे उनके स्तर पर जाकर संवाद ही नही कर लेते थे ,उन्हें अपनी नीति और राजनीति का पोषक भी बना लेते थे ।आचार्य ने कहा कि बचपन से लेकर प्रौढ़ावस्था तक देशभर में उन्होंने जो किया और जैसे किया ,उनके सिवा और कौन कर सका
अमित ने कहा कि अपने हर काम में वे विपक्षी को पस्त परास्त और निरस्त्र ही नही कर देते ,उसे अपना अनुरक्त भी बना लिया करते थे ।जो भी मिला ,जहाँ मिला ,कृष्ण ने उसे अपना बना लिया । आचार्य ने कहा कि नदी जीवन का अंग है व इसके सफाई व संरक्षण के लिये सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण ने ही कालिया नाग को मारकर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाया था ।उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र के नदियों को संरक्षित नहीं किया जायेगा तो भविष्य में कोरोना जैसा ही संकट आयेगा जिससे निपटना आसान काम नहीं होगा ।उन्होंने बताया कि इस गांव के पास से गुजरने वाली झरही नदी व हिरण्यवती यानि सोना नदी काफी धार्मिक व ऐतिहासिक है जिसके किनारे अनेक महापुरुषों का संदेश गुंजा है इसलिये इस नदी की सुरक्षा व सफाई हम सबका नैतिक जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि सुखनर नदी को विलुप्त होना भविष्य के लिए चिंता की बात है ।उन्होंने नदी ,नीर , नारी ,गुरु व माता पिता का सम्मान देने का सीख दिया ।
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक , यज्ञाचार्य दुर्गेश कुमार चौबे ,राजेश पांडेय ,छोटे जी पांडेय , पूर्व मुखिया मुन्ना प्रसाद कानू , अंकित मिश्र ,सुनील सिंह ,लालबाबू साह , सतीश पांडेय ,पंकज उपाध्याय ,महेंद्र नाथ पांडेय , हिमेश्वर कुमार आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीवान:बच्चे को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने व पति से परेशान महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक धन्धेवाज समेत दो शराबियों को किया गिरफ्तार
*अस्सी घाट पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को नगर निगम ने कराया बंद*
आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले लोगों की उम्मीदों की खिड़की बंद हो गई
दिल्ली के होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार
सीवान गाँधी मैदान नई बस्ती में सड़क पर गिरा हुआ मिला असलहा , सनसनी
मोतिहारी में मनचलों ने नाबालिग को बनाया शिकार, चार दिनों तक घर में दुबकी रही लड़की