अखंड अष्टयाम के समापन पर निकली भगवान शिव का शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर के शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम के समापन के अवसर पर बुधवार की दोपहर भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी ।
बैंड-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ निकली शोभायात्रा पहाड़पुर पूरब टोला व पश्चिम टोला के शिवधारी मोड़ बाजार, सदरपुर आदि गांवों में पहुंची । इस यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और पार्वती कज विवाह गीत गाते हुए नगर भ्रमण किया। ।
विदित हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर परिसर में आखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया था। इसको लेकर पहाड़पुर गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव विवाह मैं शामिल हुए और शिव बारात हर-हर महादेव, जय शिव- जय शिव के नारे लगाते हुए पहाड़पुर,सदरपुर, शिवधारी मोड़ आदि गांवों में भ्रमण किया और भगवान विवाह गीत गाया गया।
साथ ही,इस दौरान भगवान शिव से ग्रामवासियों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय , सचिव उपेंद्र साह,कोषाध्यक्ष सुरेश साह एवं अश्विनी कुमार , सदस्य रवीन्द्र पांडेय , दरोगा साह , रत्नेश पांडेय , महेश पंडित , बिट्टू बाबा , धर्मेन्द्र राम ,श्रीभगवान पटेल , दयानन्द यादव ,उमाशंकर यादव,सुरेंद्र पासवान,हीरामन यादव,ओमप्रकाश मांझी सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बोलोरो की चपेट में आने से पत्रकार की मां की मौत
अगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
मशरक की खबरें : यूक्रेन से मेडिकल छात्र के सकुशल आने पर भाजपा सांसद ने घर जाकर पूछा कुशल क्षेम
Raghunathpur: के हर्षवर्धन ने सैनिक विद्यालय की प्रवेश परीक्षा किया क्वालीफाई