सारण के पानापुर में असमय आयी बाढ़ से लाखों का नुकसान 

सारण के पानापुर में असमय आयी बाढ़ से लाखों का नुकसान 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रमेश मिश्रा, पानापुर, (सारण)

पिछले तीन दिनों तक सारण तटबंध के निचले इलाकों में तबाही मचाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में लगातार कमी देखी जा रही है . नदी के जलस्तर में कमी के बाद निचले इलाकों में बसे बसहिया ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,सारंगपुर आदि गांवों के लोगो को राहत मिलती दिख रही है लेकिन रामपुररुद्र 161 गांव के सैकड़ों परिवारों की परेशानी अब भी बरकरार है .

सारण तटबंध से इस गांव को  जोड़ने वाला सड़क  क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण इस गांव के लोगो का सड़क संपर्क टूट गया है .इन गांव के लोगो के लिए अब नाव ही सहारा है  .असमय आयी बाढ़ के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों के  सैकड़ों एकड़ में लगी धान की तैयार फसलों के अलावे मक्के ,अरहर एवं सब्जियों की फसलें  पूरी तरह बर्बाद हो गयी है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं

. बसहिया गांव के किसान घनश्याम राय ,कोंध गांव के संतोष सिंह ,अजय सिंह ,प्रभु  महतो ,श्यामसुंदर सिंह ,वरुण सिंह आदि का कहना था कि असमय आयी बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद करके रख दिया है . किसानों का कहना था कि  बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है .

जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से  डिस्चार्ज लेवल में  लगातार कमी हो रही है . मंगलवार की सुबह पानी का डिस्चार्ज लेवल एक लाख नौ  हजार क्यूसेक पर आ गया है . ऐसे में लोगो को घबराने की जरूरत नही है .

Leave a Reply

error: Content is protected !!