बिहार में सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों की भरमार, दिवाली से छठ पूजा तक 10 दिनों की छुट्टी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
पटना। बिहार के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। बिहार हॉलिडे कैलेंडर 2025 के अनुसार, इस वर्ष राज्य के सरकारी विद्यालयों में कुल 72 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस बार खास बात यह है कि धनतेरस, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ पूजा के अवसर पर लगातार 10 दिनों की छुट्टियां दी जाएंगी।
यह पहली बार है जब इन त्योहारों के लिए इतनी लंबी छुट्टी दी जा रही है। ये छुट्टियां 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेंगी, जिससे छात्र और शिक्षक बिना किसी रुकावट के त्योहारों का आनंद ले सकेंगे।
इसके अलावा, इस वर्ष पहली बार शीतकालीन अवकाश को भी हॉलिडे कैलेंडर में शामिल किया गया है। यह अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जून से 21 जून तक रहेगा।
इस कदम से न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों को राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने परिवार और परंपराओं के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा। बिहार सरकार का यह निर्णय स्कूलों में उत्साह का माहौल लेकर आया है।