क्रिकेट फाइनल मैच में लौवान ने अटखंभा को तीन रन से हराया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के एमसीसी महम्मदाबाद के तत्वावधान में अटखंभा के खेल मैदान में डी एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अटखंभा और लौवान के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि नसीमुर्रहमान,मो सालिम,आखरु जमा, सोहैल अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर लौवान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लौवान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 40 रनों का लक्ष्य रखा।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए अटखंभा की टीम निर्धारित छह ओवर में 37 रन ही बना पायी। इसप्रकार लौवान की टीम ने अटखंभा को तीन रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी सैफ अली खान को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अटखंभा टीम के खिलाड़ी मो नैयर को दिया गया। मौके पथ आयोजन मंडल के सदस्य शारिक इकबाल, आदिल नसीर,खालिद जमशेद सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के पांच केंद्रों में जातीय गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक व पर्यवेक्षको काे दी गयी एक दिवसीय प्रशिक्षण
जातीय गणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
मशरक की खबरें : सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण
Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया