Breaking

 चचेरे भाई-बहन के बीच हुआ प्यार, पिता ने ही कर दी बेटी और भतीजे की हत्या

 चचेरे भाई-बहन के बीच हुआ प्यार, पिता ने ही कर दी बेटी और भतीजे की हत्या

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के जमुई जिले झाझा थाना क्षेत्र के पैरगाहा निवासी प्रेमी युगल ने 13 मार्च 2021 को आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के अनुसंधान में हुआ है। इसके बाद लड़की के आरोपी माता-पिता से पुलिस ने रविवार को पूछताछ की, जिसमें आरोपियों की साजिश परत-दर-परत सामने आयी।

रविवार को झाझा थाना में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेसवार्ता कर घटना के बारे में बताया। पूछताछ के लिए लाये गये मृत लड़के के मां-पिता ने भी इस तथ्य की पुष्टि की है। एसपी ने भी मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या के तथ्य की पुष्टि हो जाने की जानकारी दी और कहा कि पैरगाहा के तूफानी यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी (16) और आसो यादव का पुत्र कुंदन कुमार (18) चचेरे भाई-बहन थे और दोनों के बीच घनिष्ठता थी। लड़की के पिता ने बेटी का रिश्ता किसी अन्य लड़के से तय कर दिया था और घटना के तीन दिन पहले लड़की का तिलक भी दे दिया था।

एसी ने बताया कि 14 मार्च को शव बरामदगी के दो दिन पहले लड़का 12 मार्च को देवघर से अपने गांव लौटा था। देवघर में वह पढ़ाई करता था और मोबाइल से लड़की के संपर्क में रहता था। 13 मार्च को आरोपी तूफानी ने सहयोगियों के साथ साजिश रचते हुए लड़के को किसी अज्ञात स्थान पर बुलाया। पहले उसकी और फिर अपनी बेटी की भी हत्या कर दी। उसके अगले दिन दोनों के शव झाझा थाना के नकटी डैम में मिले थे। घटना के बाद पुलिस थाने में आत्महत्या (यूडी केस) का केस दर्ज हुआ था।

एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस के बयान पर उक्त केस को री-ओपन करते हुए मुख्य आरोपी तूफानी यादव, गिरीधारी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य पांच नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनाक्रम को समझने के लिए लड़के के मां-बाप को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस लड़की के पिता को इस मामल में सरकारी गवाह भी बना सकती है। मौके पर जमुई डीएसपी लाल बाबू यादव, झाझा के एसडीपीओ सतीश चंद मिश्र, एसएचओ श्रीकांत कुमार व आईओ रामाधार यादव मौजूद थे।

यह भी पढ़े 

दुर्गा मंदिर में मां की चुनरी का फंदा बनाकर घंटे से लटक गए बाबा

बनारस के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों समेत छह गिरफ्तार

कोरोना का कहर: एनईआर के 11 ट्रेन ड्राइवरों ने गंवाई जान, देश भर में 317 की मौत

युवक ने पहले लड़की की हत्या कर शव को घास में छिपाया, फिर खुद फांसी पर लटक गया 

नाबालिग प्रेमी ने जान दी, घरवालों ने जबरन लाश के अंगूठे से भरवाई लड़की की मांग 

नाखून में दिखने वाले आधे चांद को हल्के में न लें,  उंगलियों से पता करें आपके शरीर में क्या है दिक्कतें 

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आठ जून तब बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए- क्‍या मिली छूट

Leave a Reply

error: Content is protected !!