थाना में मुहब्बत को मिला मुकाम, प्रेमी ने थामा प्रेमिका का हाथ
पुलिस ने कराई प्रेमी युगल की शादी
थाने में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल, गवाह बने पुलिस कर्मी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
प्रेमी और प्रेमिका के बीच पनपे प्यार के परवान को आखिरकार थाने में मुकाम मिल गया।
बताया जाता है कि दोनों के स्वजन अलग-अलग शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों एक साथ जीने की कसम खा चुके थे,इसलिए एक-दूजे के साथ जीना-मारना चाहते थे।
इस पर बुधवार दोपहर दोनों घर से निकले और सीवान जिला के बड़हिया थाना पहुंच गए। दोनों ने थानाध्यक्ष को अपने प्रेम की दास्तां सुनायी। दोनों ने अपने आपको बालिग बताया और एक दूसरे से शादी करने की बात कहीं। थाना में मुहब्बत को मुकाम मिल गया। थाना परिसर स्थित भगवान शंकर मंदिर परिसर में प्रेमी ने प्रेमिका का हाथ थाम लिया। पुलिस पदाधिकारी इस प्रेम विवाह का गवाह बने।
बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ टोले जोगपुर के नीरज कुमारी और प्रीति कुमारी शादी की जिद पर थे और शादी पर अड़े प्रेमी युगल घर छोड़कर फरार होने वाले थे। पुलिस और दोनों के परिवार वालों समझाया।आखिरकार वे पुलिस पदाधिकारियों की बात माने गये। इसके बाद पुलिस ने थाने में बने शिव मंदिर में ही उनकी शादी कराई।
बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के नीरज और प्रीति के बीच महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी प्रेमिका के स्वजनों और पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में एक दूसरे को वरमाला डालकर एक शादी कर ली। पुलिस अधिकारियों व स्वजनों ने उन दोनों को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, स्थानीय मुखिया श्रीराम साह अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बीईओ ने औचक निरीक्षण के दौरान निभायी शिक्षक की भूमिका
कोर्ट ने चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
स्टेनो का सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी में हुआ चयन
सिधवलिया की खबरें : मतीनगर एक्सप्रेस का सिधवलिया में ठहराव का रास्ता साफ
सिधवलिया की खबरें : मतीनगर एक्सप्रेस का सिधवलिया में ठहराव का रास्ता साफ
मशरक में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल
खगड़िया में निगरानी के हत्थे चढ़ा राज्य खाद्य निगम का उप महाप्रबंधक, अधिकारियों ने जाल बिछा कर दबोचा
Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में नवनिर्वाचित सदस्यों की हुई बैठक