लॉकडाउन में हुआ प्यार, नई के चक्कर में पुरानी गर्लफ्रेंड को रास्ते से हटाया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में प्रेम-प्रसंग के कई किस्से सुने होंगे। लॉकडाउन के दौरान जो मामला सामने आया है उसे सुनकर आपको कुछ अटपटा लगेगा लेकिन सच्चाई यही है। कोरोना की पहली लहर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते एक युवक घर आया था। युवक बाहर रहकर सिलाई का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान एक युवक को लड़की से प्रेम हो गया। युवक और युवती का प्रेम शादी तक पहुंच गया था। इसी बीच युवक की दूसरी लड़की के साथ नजदकियां बढ़ गई थीं। पहली लड़की युवक पर शादी का दबाव बना रही थी,
लेकिन युवक दूसरी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता था। युवक ने पहली गर्लफ्रेंड को रास्ते से हटाने के लिए दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर योजना बनाई। युवक ने पहली प्रेमी को मिलने के लिए खेत पर बुलाया। यहां उसके साथ दूसरी प्रेमिका भी मौजूद थी। युवक ने पहली प्रेमिका के साथ पहले संबंध बनाए और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। मामले की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो उसने जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।
मामला बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी गांव का है। यहां की रहने वाली सबीना बेगम के अपहरण की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी। युवती के अपहरण की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की थी। एसपी कुमार आशीष द्वारा पुलिस की टीम गठित की गई थी। शक के आधार पर बदमाश बहादुरगंज बांसबारी के राहिल आलम और कोचाधामन अयूब टोला की नजला बेगम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 30 मई को बहादुरगंज थाने में युवती के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। जांच के क्रम में 31 मई को कोचाधामन थाना के मचकुरी गांव के चौड़ स्थित मकई के खेत में एक लड़की का शव मिला था। जिसकी पहचान गायब नाबालिग युवती सबीना बेगम के रूप में की गई थी। आरोपी राहिल आलम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में राहिल ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी नाजली बेगम के बारे में भी बताया। इसके बाद नाजली को भी पकड़ लिया गया।
डेढ़ साल पहले लॉकडाउन में लुधियाना से आया था घर
आरोपी राहिल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पूर्व में लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लॉकडाउन में घर आये और घर पर ही सिलाई का काम करने लगे। सबीना बेगम के सिलाई की दुकान पर आने-जाने के क्रम में दोनों के बीच प्रेम हो गया। इसी क्रम में तीन-चार माह पहले एक और लड़की नाजली बेगम से जान पहचान हो गई। इस बीच सबीना बेगम युवक पर शादी का दबाब डालने लगी। आरोपी युवक राहिल नाजली बेगम से शादी करना चाहता था।
दूसरी लड़की से शादी रचाने को लेकर सबीना को रास्ते से हटाया
आरोपी युवक राहिल ने आरोपी नाजली बेगम से मिलकर सबीना को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। 25 मई को राहिल ने अपने मोबाइल से सबीना बेगम से शादी करने की बात कह चरघरिया बुलाया। वहां नाजली बेगम भी पहुंच गई। राहिल ने खेत में सबीना से संबंध बनाया और उसकी हत्या कर दी। टीम में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के साथ बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार राम, तकनीकी शाखा के सुमित कुमार एवं प्रमोद कुमार शामिल थे।
ये भी पढ़े…..
- बिहार के हाजीपुर में HDFC Bank से दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट.
- बसन्तपुर में सफाई और कचड़ा हटाने का कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू
- TMC सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन को ‘अलविदा’ कहकर आगे बढ़ी,क्यों?
- चोरी की बाइक के साथ 40 लीटर शराब बरामद