प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश खुर्दमऊ के पास तालाब में डाल दिया था जिसका थाना बदोसराय पुलिस ने सफल अनावरण कर मृतक कैलाश बहेलिया की पत्नी रेनू तथा उसके प्रेमी रामकुमार यादव उर्फ गुट्टी को अल्लापुर मजरे किन्तूर के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद बलेनो कार यू पी 32 एम एफ 3454 व आला कत्ल एक अदद पाना बरामद प्रेमी व प्रेमिका को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर के कैलास बहेलिया का शव 18 जून खुर्दमऊ मार्ग परशहीद बाबा की मजार के सामने तालाब में मिला था। मृतक की पत्नी रेनू ने गांव के ही अंशू कुमार व तिलकराम से दुश्मनी है इन्ही लोगों ने हत्या की है।दोनों लोगों के विरुद्ध हत्या एंव एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बंधित समस्त पहलुओं की जांच कर सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया।
22जून को थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन से घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी रेनू पत्नी स्वर्गीय कैलास बहेलिया निवासी हजरतपुर व उसके प्रेमी रामकुमार यादव उर्फ गुट्टी को अल्लापुर मजरे किन्तूर के पास से गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त कार आला कत्ल आदि बरामद किया गया।साक्ष्य संकलन में अभियोग में नामित अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाई गई। पूंछ तांछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश मे आया कि मृतक कैलाश की पत्नी रेनू का अवैध सम्बन्ध काफी दिनों से रामकुमार यादव उर्फ गुट्टी से था।
कुछ दिनों पूर्व मृतक कैलाश ने श्रवण नाम के युवक के साथ अपनी पत्नी को आपत्ति जनक स्थिति में पकडा था जिसके बाद मृतक ने पत्नी को मारा पीटा था। इस बात से क्षुब्ध होकर मृतक की पत्नी रेनू ने रामकुमार से बात कर कैलाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई योजनानुसार 17 जून को मृतक की पत्नी ने कैलाश को बच्चों की फीस कम करने के बहाने रामकुमार के पास चलने को कहा क्यों कि अभियुक्त रामकुमार यादव एक इन्टर कालेज में चपरासी है। बदोसराय पंहुचने पर कोल्डड्रिंक में नशे की गोली मिला दी और बलेनो कार में बैठा लिया।कार में अभियुक्त गण रामकुमार व रेनू ने कैलाश का गला कसकर गाडी में रखे पाना से सिर पर भी वार कर हत्या कर दी।`
यह भी पढ़े
निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन अभियान में निभाएं सक्रिय भागीदारी
बड़हरिया और मुफ्फसिल पुलिस ने की लूटकांड के अभियुक्त की कुर्की
भगवानपुर हाट की खबरें – नाबालिक लडकी का शादी के नियत से अपहरण का प्राथमिकी दर्ज
भाजपा ने चलाया महा जन संपर्क अभियान
बामेती निदेशक को किसान समूहों ने किया सम्मानित
पीजीआरओ ने किया सीएचसी का गहन रूप से निरीक्षण