LSG IPL Playoffs Equation Will Lucknow Super Giants qualify despite the loss to KKR Know how the playoffs doors will open

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Lucknow Super Giants IPL Playoffs Equation: आईपीएल 2023 प्लेऑफ की रेस फिलहाल दिलचस्प मोड़ पर है। हर मैच के साथ समीकरण बदल रहे हैं। 16वें सीजन का 68वां मैच शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच खेला जाएगा। दोनों का यह आखिरी लीग मैच है। केकेआर के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस बहुत कम है। केकेआर को कोई करिश्मा ही अंतिम चार में पहुंचा सकता है, क्योंकि वो 14 अंक हासिल रने के बावजूद नेट-रनरेट में पिछड़ जाएगी। वहीं, लखनऊ अगर केकेआर को हराने में कामयाब हो गई तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। हालांकि, क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व वाली लखनऊ जीत नहीं पाई, तब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। चलिए, समझते हैं समीकरण।

गुजरात टाइटंस (जीटी) एकमात्र टीम है, जिसने प्लेऑफ में जगह बनाई है। अभी तीन स्लॉट खाली हैं। लखनऊ के 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 15 अंक हैं। एलएसजी का एक मुकाबला बारिश में धुल गया था। एलएसएजी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के भी 15 अंक हैं। लेकिन सीएसके बेहतर नेट-रनरेट की वजह से दूसरे जबकि लखनऊ तीसरे स्थान पर है। एलएसजी को आज जीत मिली तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और क्वालीफाई कर जाएगी। नहीं तो लखनऊ को अन्य टीम की हार की दुआ करनी होगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में से कोई टीम अपना आखिरी मैच हारेगी तब जाकर लखनऊ क्वालीफाई कर सकेगी। अगर मुंबई और बैंगलोर को जीत मिली तो लखनऊ बाहर हो जाएगी।

लखनऊ और कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज ही तो ऐसे में आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लखनऊ ने मुंबई को 5 रन और कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी। केकेआर 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद सातवें पायदान पर है। वहीं, मुंबई को अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ खेलना है। मुंबई 14 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। आरसीबी को आखिरी मैच में जीटी से भिड़ना है। आरसीबी के भी 14 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!