LSG tweet Ravan Kumbh Karan samvad video for Hardik Pandya and Krunal Pandya brotherhood ahead of GT vs LSG IPL 2023 Match

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दो भाई आमने-सामने होंगे। एक तरफ बड़े भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर डाएंट्स के कप्तान होंगे तो वहीं दूसरी ओर अपनी मेजबानी में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान होंगे। ऐसे में इस मैच से पहले एलएसजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक को एक तरह से कुंभकर्ण बताया है और क्रुणाल को रावण का दर्जा दिया है। हालांकि, ये वीडियो मनोरंजन के लिए है। 

एलएसजी ने जीटी के खिलाफ मैच से पहले ट्वीट किया है, जिसमें रावण-कुंभकर्ण संवाद का एक डायलॉग शामिल है। कुंभकर्ण कहता है, “छोटे भाई का एक ही धर्म है। जब तक वह जीवित है और स्वस्थ है, तब तक बड़े भाई को कोई भी कष्ट नहीं होना चाहिए। उसके जीते जी, अगर उसके बड़े भाई को चिंता रहे या वह संकट में आ जाए तो छोटे भाई पर धिक्कार है। छोटा भाई मित्र भी है और सेवक भी।” इस मैच के संदर्भ में इसके मायने ये निकाले जा सकते हैं कि हार्दिक पांड्या मैच हार जाएं, ताकि क्रुणाल को कष्ट ना हो।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के सोशल मीडिया हैंडल्स के एडमिन्स अक्सर इस तरह के वीडियो, फोटो और मीम्स शेयर करते रहते हैं। एमएस धोनी को लेकर भी उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें धोनी को हेलिकॉप्टर से लैंड करे हुए दिखाया था। इससे पहले जब हार्दिक पांड्या लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे तो दोनों भाइयों ने अपनी जर्सी एक्सचेंज की थी। इससे पहले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने जर्सी बदली थी। उस समय हार्दिक मुंबई का हिस्सा थे और पंजाब के लिए केएल राहुल खेलते थे। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!