LSG vs PBKS Playing 11: राहुल ब्रिगेड में डिकॉक की एंट्री तय, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी! धवन पलटन की लिविंगस्टोन ने बढ़ाई टेंशन

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला शनिवार शाम साढ़े सात बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राहुल ब्रिगेड और धवन पलटन मौजूदा सीजन में अपना पांचवां मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। लखनऊ ने तीन जबकि पंजाब ने दो जीत हासिल की हैं। लखनऊ ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में विजयी परचम फहराया है। वहीं, पंजाब को अपने पिछले दोनों मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। बता दें कि राहुल ब्रिगेड होम ग्राउंड पर तीसरा मैच खेलेगी और उसने अब तक यहां हार नहीं देखी है। ऐसे में पंजाब की राह आसान नहीं होने वाली।

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में एंट्री तय मानी जा रही है। उन्हें भारत आए हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें काइल मेयर्स की जगह अवसर मिल सकता है, जिन्होंने शुरुआती दो मैचो में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, मेयर्स का पिछले दो मैचों से बल्ला खामोश है, जिससे उनकी छुट्टी हो सकती है। उन्होंने हैदराबाद के सामने 13 रन बनाए और आरसीबी के खिलाफ शून्य पर पवेलियन लौटे। लखनऊ ने आरसीबी के सामने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। एलएसजी एम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आयुष बदोनी को फिर मौका दे सकती है। 

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन एक और मैच से बाहर रह सकते हैं, जिससे धवन पलटन की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। लिविंगस्टोन अनफिट होने के कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। लखनऊ के विरुद्ध मैच से पहले धवन ने कहा कि लिविंगस्टोन प्रैक्टिस के लिए आए मगर उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ। वह दो-तीन दिन में अच्छा महसूस करेंगे। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल की संभावना नहीं है, क्योंकि टीम ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर तक डटकर मुकाबला किया था। गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा/आयुष बडोनी (इम्पैक्ट प्लेयर), आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

पंजाब किंग्स की संभावित XI: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे/राहुल चाहर (इम्पैक्ट प्लेयर) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!