घायल राहगीरों के लिए देवदूत बने लखनऊ डीएम !
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घायल रिक्शा चालक और सवार को मंगलवार को ससमय पहुंचाया था अस्पताल,
फिर बुधवार को उनका हाल जानने पहुंचे अस्पताल और नए रिक्शा और पुख़्ता इलाज की व्यवस्था भी की सुनिश्चित
सिवान जिले के मूल निवासी हैं श्री अभिषेक प्रकाश
श्रीनारद मीडिया‚ गणेशदत्त पाठक‚ सेंट्रल डेस्कः
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को अभिभूत कर देनेवाली संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सिविल अस्पताल पहुंचे और मंगलवार को घायल रिक्शा चालक और अन्य सवार के हाल चाल जाना। इतना ही नहीं
अभिषेक प्रकाश ने गरीब रिक्शा चालक के लिए नया रिक्शा भी मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई। साथ ही, दोनों घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। डीएम लखनऊ के इस संवेदनशील व्यवहार की चहुओर प्रशंसा हो रही है।
सोशल मीडिया पर डीएम की भरपूर सराहना
दिनांक 03 मई को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नियमित प्रशासनिक भ्रमण के उपरांत लौट रहे थे। तभी कैंट स्थित मरी माता मंदिर अहियामऊ के निकट उनको एक रिक्शा पलटा हुआ दिखाई दिया। रिक्शा चालक और रिक्शा पर सवार यात्री दोनों लहूलुहान दिखाई दिए।
डीएम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत अपने वाहन को रूकवाया। फिर उन्होंने दोनों घायल व्यक्तियों का हाल लिया।
तत्काल घायलों को अपने स्कॉर्ट में बैठवाकर सिविल अस्पताल भेजवाया। फिर अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया। घायल दोनों व्यक्ति मोहनगंज कैंट रोड निवासी 55 वर्षीय धनी राम और पुराना किला निवासी 50 वर्षीय गुड्डू अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश के संवेदनशील व्यवहार की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्री अभिषेक प्रकाश ने मानवता की सेवा का अनुपम प्रयास कर प्रशासनिक संस्कृति को एक संवेदनशील सबक दिया है।
सिवान जिले के ही हैं
लखनऊ के वर्तमान जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश सिवान जिले के जीरादेइ प्रखंड के जामापुर के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉक्टर ओमप्रकाश जिले के प्रसिद्ध फिजिशियन हैं।
यह भी पढ़े
शादी की बात आई तो क्यों चला काला जादू का टि्वस्ट?
शादी की बात आई तो क्यों चला काला जादू का टि्वस्ट?
अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण का कार्यान्वयन
Raghunathpur: बीडीओ व सीओ ने प्रखंड के दो पंचायतो में 15 बिंदुओं पर की जांच
सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने पुलिसवाले को मारी गोली थिति गम्भीर