ऐप पर पढ़ें
Karun Nair Replaces KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को चोटिल कप्तान केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। एलएसजी ने राहुल की जगह धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। नायर 76 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में इस दौरान 23.75 के औसत और 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1496 रन बनाए। उन्होंने कुल 10 अर्धशतक जड़े हैं। वह आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। एलएसजी नायर की छठी टीम है। वह पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा था। नायर ने कुल 8 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, एलएसजी ने केएल राहुल की जगह आईपीएल 2023 के बाकी मैचों के लिए करुण को जगह दी है। करुण 50 लाख रुपये में एलएसजी के साथ जुड़े हैं। वह आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। बता दें कि नायर ने साल 2016 में भारत के लिए तिहरा शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर 381 गेंद में 303 रन की पारी खेली थी। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लोबाज थे।
गौरतलब है कि राहुल आईपीएल 2023 के 43वें मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके लखनऊ के इकाना स्टेडयम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ दूसरे ओवर में जांघ में चोट लगी थी। उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह लक्ष्य का पीछा करने भी नहीं उतरे थे। एलएसजी को मैच में 18 रन से हार मिली थी।
एलएसजी ने राहुल के बाहर होने पर बयान जारी कर कहा कि वह कप्तान की हरसंभव मदद करेगी। एलएसजी ने कहा कि हम इस कठिन समय में केएल को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रख रहे हैं और उसके ठीक होने तक सबसे अच्छी देखभाल सुनश्चिति करने के लिए उसके साथ काम कर रहे हैं। हम राहुल को मैदान पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापस करेंगे।
राहुल की जल्द सर्जरी होगी। वह ना सिर्फ आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हुए हैं बल्कि 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। भारत की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होनी है। राहुल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी इंजरी पर अपडेट दी थी।
राहुल ने लिखा, ‘अपडेट- मेडिकल टीम के साथ पूरी बात करने के बाद मुझे मेरे जांघ की जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगा। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यह लिया गया सही फैसला है। टीम का कप्तान होने के तौर पर यह दुखद है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा। लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीयर करूंगा और सभी मैच देखूंगा। मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि अगले महीने ओवल में मैं टीम इंडिया के साथ नहीं रह पाऊंगा। मैं वह हर चीज करूंगा जिससे मैं ब्लू जर्सी में वापसी करूं और अपने देश की मदद करूं। ‘