म. गा. कें. वि.वि. में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के उपाध्यक्ष जयकुमार का सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ चयन।
बीपीएससी के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ चयन।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार में अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय ईकाई के उपाध्यक्ष जय कुमार का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार के अधीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ है।
गौरतलब है कि विज्ञापन संख्या- 58/ 2020 के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार के अधीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के कुल 32 पदों पर नियुक्ति के अंतर्गत लिखित परीक्षा के आधार पर सफल घोषित 74 उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार दिनांक 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुआ, जिसमें कुल 72 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
जयकुमार अंग्रेजी विभाग में 2020 सत्र के शोधार्थी है। उन्होंने अपनी स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल महाविद्यालय से की है। जय मूलत: बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। जयकुमार के चयन को लेकर सभी शोधार्थियों में हर्ष है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव हिंदी विभागाध्यक्ष ने बधाई दी है।
इस मौके पर परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मंगल सिंह,शोध आयाम के संयोजक मनीष कुमार भारती,सह संयोजक कृष्ण कुमार और प्रांत के शोध सहकार्य प्रमुख मुकेश कुमार ने भी बधाई दी है।