माँ वैष्णो सेवा सदन ने मोरा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
300 लोगों की हुई मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट,प्रखण्ड क्षेत्र के मोरा बाजार पर माँ बैष्णव सेवा के तत्वाधान में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयेजन किया गया.जिसके निवेदक अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सिंह,ब्यवस्थापक डॉ अमरेंद्र कुमार रहे.शिविर में बड़े पैमाने पर स्त्री पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया.शिविर में लगभग 300 लोगों के मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई.
चिकित्सको के दल में हृदय रोग बिशेषज्ञ पटना से पहुंचे डॉ मनमोहन,डॉ अनु बाबू सर्जन, डॉ अमरेंद्र शिशु रोग बिशेषज्ञ,डॉ रजनीश डेंटल सर्जन,साई मल्टी स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल सिवान के डॉ ए एस अनवर एवं डॉ जैनुल आबूदिन, डॉ पंकज कुमार गुप्ता मनो चिकित्सक,डॉ सुमित कुमार सिंह हड्डी एवं नस रोग बिशेषज्ञ के अलावे पैथोलोजिस्ट पंकज तिवारी, के अलावे सहयोगी रविकांत पांडेय,अभिषेक कुमार,पंकज कुमार,दिनेश कुमार उर्फ डबलू,.कैम्प में पहुंचे ǃ रोगियों का निबंधन राजकिशोर पांडेय तथा हिमांशु कुमार ने किया. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रहमत राय,ओम प्रकाश सिंह,मालिक सिंह ने सहयोग किया.
यह भी पढ़े
माँ वैष्णो सेवा सदन ने मोरा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
एक वो ….भी परिणाम था, एक ये भी परिणाम है ……
आंधी-तूफान एवं चक्रवाती तूफान जैसी आपदा से बचाव के बारे में बच्चों को दी जानकारी
कितना भयानक और भयावह हो सकती है रूस यूक्रेन जंग?