रैली के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविरंजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली में आशा कार्यकर्ता, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
रैली अस्पताल से शुरू होकर बसंतपुर बाजार, ब्लॉक चौक सहित पुरानी बाजार व टोल मोहल्ले होकर गुजरी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी पहले मतदान, बाद में जलपान, जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता आदि नारों से लोगों को जागरुक करते रहे।
इधर चिकित्सा प्रभारी रविरंजन कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली नगर पंचायत भ्रमण करते हुए मतदाता को प्रेरित करने वाले नारों से मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
जागरुकता अभियान में डाक्टर मोनिका , हेल्थ मैनेजर सरफराज अहमद, एएनएम सीमा कुमारी जीएनएच रूपा कुमारी स्वास्थ्य कर्मी चन्दन कुमार सहित सभी आशा कार्यकर्त्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे
यह भी पढ़े
तरबूज में छुपाकर शराब की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने चेकिंग के दौरान की कार्रवाई
चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया- सुप्रीम कोर्ट