जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के गांव में मध निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया
कार्यक्रम में डीईओ डीपीओ बीडीओ हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के हुस्सेपुर पंचायत के बिभिन्न गाँव मे बिशाक्त शराब के सेवन से आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई है।लोगो मे जागरूकता लाने के लिए शनिवार को मध निषेध जागरूकता अभियान निकाली गई।रैली में गांव के जीविका दीदी बिद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक जनप्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए।
जागरूकता रैली हुस्सेपुर बाजार से होकर कई गांव से होकर गुजरा।आगे आगे डीईओ कौशल किशोर,डीपीओ दिलीप कुमार सिंह,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप पीछे सभी थे।
शराब पीना है खराब,पीकर मत होना बर्बाद,जीना है तो पापा शराब मत पीना,यदि सुख से चाहो तुम जीना, कभी भूलकर शराब न पीना नारा से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो रहा था।अधिकारियों ने गांव में रुक रुक कर ग्रामीणों को समझा रहे थे।मध निषेध का सेवन करना हर प्रकार से खराब है ।
आज गांव में मातम छाया है मध निषेध के सेवन करने के कारण ।इसी लिए सरकार ने जन कल्याण के लिए इस पर पाबंदी लगाई है।जिससे आप सभी खुशहाल स्वच्छ शांति पूर्ण रूप से जीवन का आनंद ले सके।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक
ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी