मढौरा एसडीएम ने प्रखण्ड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण

मढौरा एसडीएम ने प्रखण्ड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बारी बारी से सभी कार्यालय में पहुँच बिभाग के पंजियो का औलोकन किया

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड कार्यालय के कार्यों का औचक निरीक्षण करने मढौरा एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह योगदान से पहली बार मंगलवार को अमनौर पहुँची।एसडीएम के अचानक कार्यालय आने से कार्यालय कर्मियों में हड़कम्प मंच गया।एसडीएम प्रखण्ड कार्यालय अंचल कार्यालय बीपीआरओ कार्यालय आर टी पीएस काउंटर अभिलेख भवन आधार केंद्र समेत सभी कार्यालयों में बारी बारी से पहुँची और कर्मियों से परिचय प्राप्त कर जरूरी जानकारियां लेती दिखी।

इस दौरान इन्होंने सभी विभागों के पंजीयो का गहन औलोकन किया।पंजी के आधतन नही रहने पर विभाग के अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया।कहा कि पंजियो का अपडेट नही रहना लापरवाही है इस तरह के लापरवाही को तत्काल दिरूस्त करने की चेतावनी दी।करीब 10 बजके 15 मिनट पर बीपीआरओ कार्यालय पहुँची।

एसडीएम को महिला लेखापाल लेट से आती दिखाई दी।एसडीएम ने लेखापाल से पूछताछ किया तथा समय से कार्यालय पहुँचने की नसीहत दी।लोगो के शिकायत पर आधार केंद्र पहुँची जहा आधार संचालक को फटकार लगाई।लोगो का आरोप था कि आधार कार्ड सुधारने व नया बनवाने में मनमाना पैसा लिया जाता है।एसडीएम ने बीडीओ को आधार कार्ड के निर्माण रेट चार्ट बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

 

प्रखण्ड कार्यालय में एसडीएम ने राशन कार्ड बितरण की

एसडीएम प्रेरणा सिंह ने प्रखण्ड कार्यालय पहुँच कर दर्जनों लाभुकों के बीच नए राशन कार्ड का बितरण किया।इस मौके पर उपस्थित बीडीओ को नए राशन कार्ड निर्माण के लिए प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया।इस दौरान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,राजस्व कर्मी सह सीओ अभिजीत कुमार,बीपीआरओ जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

मढौरा एसडीएम ने कहा सभी कार्यालय का निरीक्षण हुआ है।कही कही पंजी आधतन नही था।सीओ को अतिक्रमण के सम्बंध में मापी के सम्बंध में पड़ी पाइलो का जल्द से जल्द निपटारा करे।आवास योजना में बहुत सारे आवेदन पड़े है।

बीडीओ को करवाई करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा 205 ऐसे परिवार है जिनका आवास निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है।उन लोगो को हर हाल में आवास निर्माण करने की नसीहत दी।

यह भी पढ़े

मस्‍तीचक आई हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगा एक सौ से अधिक रोगियों का हुआ आंख जांच

औरंगाबाद में ANTF की बड़ी कार्रवाई, 130 किलो ग्राम गांजा के साथ एक महिला सहित सात तस्करों को किया गिरफ्तार

दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला

गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!