मढ़ौरा एसडीओ ने जाति जनगणना को लेकर पर्यवेक्षको के साथ किया समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय अमनौर के सभागार में मंगलवार को जाति जनगणना कार्य समीक्षा को लेकर सभी पर्यवेक्षको की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्यरूप से मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार उपस्थित हुए।
जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया। ।
इस दौरान उपस्थित सभी पर्यवेक्षको से जाती जनगणना कार्यो की समीक्षा किया गया।कई पर्यवेक्षको से एसडीओ ने उनके बनाये गए नजरि नक्सा भवन गणना की कॉपी को देखा।कई त्रुटियां सामने आया,भवन व मकान की संख्या बराबर देख इसमे सुधार करने का निर्देश दिया गया।
कोई घर छूटे नही,पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र में जाकर उसका औलोकन कर पूर्ण रूप से सन्तुष्ठ हो,शिकायत मिलने पर टीम गठित कर जांच कराने की बात कही।इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, शिक्षक बीरेन्द्र राम,सतीश राम,सवाना परवीन,राजेश कुमार,अरविंद राम,योगेंद राम,कामेश्वर प्रसाद,अनिल सिंह,आशा कुमारी संगीता कुमारी कामेश्वर प्रसाद, समेत दर्जनों उपस्थित थे
यह भी पढ़े
मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन
कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
राधामोहन चौबे ‘ अंजन ‘ : स्मृति शेष – गंवई लोक के गीतकार
डॉ. विद्यानिवास मिश्र:हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान व साहित्यकार
ब्रजकिशोर बाबू के प्रति श्रद्धा से रोशन थी वह शाम!