मधेपुरा पुलिस ने शटर काटकर, चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, अपराधी के साथ हथियार बरामद

मधेपुरा पुलिस ने शटर काटकर, चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, अपराधी के साथ हथियार बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधेपुरा में लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है. ओपीध्यक्ष परवेंद्र भारती ने सदर थाने में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चोरी गृह भेदन जैसे अपराध पर कब्जे के लिए लगातार मधेपुरा गस्ती पुलिस कर रही थी। इस दौरान 10 जनवरी को मधेपुरा थाना क्षेत्र में घर का लॉक लॉक हाउस का पता लगाने से संबंधित अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी।

इस कांड में अनुसंधान शुरू हुआ और गुप्त सूचना बैठक के बाद इस कांड में कुछ संदिग्ध बेरोजगार अपने दोस्तों के साथ मिलकर मधेपुरा खेतान चौक के निकट एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इस सूचना पर पुलिस कप्तान मधेपुरा के नेतृत्व में त्रिशूल पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। उस टीम ने पूछताछ चौक के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली और तीन मोबाइल के साथ मधेपुरा के आजाद नगर निवासी अभ्यार्थी यादव के पुत्र छोटू कुमार और नीरज कुमार, सीढ़ीदार रामचंद्र स्वर्णकार के पुत्र अमरजीत स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि उसके निशानदेही पर दो और लोगों को भी चोरी का सामान लेकर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों ने इस कांड में अपनी साक्षत्कार स्वीकार कर ली। वहीं एसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी छोटू कुमार का पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है। मधेपुरा में इस गैंग के अपराधी से चोरी की घटना पर नियंत्रण साबित होगा।

यह भी पढ़े

भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल

गोपालगंज में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद, कक्षा 8 तक के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी

गुरुगोष्ठी में निपुण बिहार योजना को धरातल पर लाने पर जोर

ठंड से आलू में झुलसा रोग लगने से किसानों की बढ़ी चिंता

Leave a Reply

error: Content is protected !!