फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का मधेपुरा पुलिस किया खुलासा
दो बदमाश को किया गिरफ्तार, 25 हजार कैश के साथ बाइक और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के भलुवाहा और परसा के बीच शुक्रवार फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक और उप शाखा प्रबंधक के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि दो अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक राकेश रंजन एवं उपशाखा प्रबंधक अभय कुमार यादव पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे। इसी क्रम में भलुआहा-परसा के बीच में पुल से आगे बांसबाड़ी के पास पहले से घात लगाए दो बाइक से चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 40 हजार 800 रुपए तथा दो मोबाइल लूट लिया था। वादी के द्वारा लूट करने वाले अपराधी की एक बाइक की पहचान की गई
अन्य अपराधियों की तलाश जारी,लूट की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें तकनीकी शाखा, शंकरपुर थाना एवं सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया तकनीकी शाखा एवं विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान से शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा वार्ड पांच निवासी अजय साह के बेटे आशीष कुमार एवं करमिनिया परसा वार्ड आठ निवासी मनीचंद्र सरदार के बेटे सुरज सरदार को गिरफ्तार किया।
साथ ही भलुवाहा निवासी दो नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया। घटना में प्रयुक्त काला रंग का बजाज पल्सर बाइक तथा लूटी गई राशि में 25 हजार रुपए बरामद किया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण